भगवान शिव का अत्यंत प्राचीन मंदिरों में से एक जहां के दर्शन के लिए आते हैं हजारों श्रद्धालु... सुरेश सिंह राजपुरोहित जुगनू की एक रिपोर्ट
जिले का सबसे प्राचीन व प्रसिद्ध व पांडवकालीन कुमा पातालेश्वर महादेव पवित्र तीथॅ धाम कुमा। प्रकृति की गोद में बसा हुआ चारों ओर बड़े बड़े पहाड़ तथा मंदिर के सामने नदी और बड़े बड़े खजूर के पेड़ तथा हरीयाली से सुसज्जित कुमा पातालेश्वर महादेव पवित्र तीथॅ जहा दूर दूर से भक्त दर्शनार्थ आते हैं। ऐसी मान्यता है कि कुमा दर्शन काशी दर्शन के बराबर माने जाते हैं।
संस्कृत के महान पंडित व प्रसिद्ध ज्योतिष धनश्याम जोशी जी ने बताया की यहा शिवलिंग स्वयम्भू है तथा हजारों साल प्राचीन हैं साथ ही यहा शिवलिंग पर रखा बाण पांडव कालीन हैं। इस शिवलिंग की पुजा अर्चना भले कब कब से हुईं हो लेकिन यह स्वयंभू पातालेश्वर महादेव कुमा जिले के सबसे प्राचीन शिवालयों में से एक हैं साथ ही यहा प्राचीन गुजरकालीन सभ्यता के भी अवशेष के रूप में आज भी मिट्टी और पत्थर के बने परकोटे विधमान है। गांव गांव मंदिर तक ग्रेवल सड़क हैं तथा कालन्द्री से करीब 10किलोमीटर व वलदरा गांव से पांच किलोमीटर ग्रेवल सड़क है।
न्यूज़ भेजने वाले
सुरेश सिंह राजपुरोहित जुगनू
आप भी हमें अपने गांव और अन्य सामाजिक गतिविधियों की खबर(न्यूज़) भेज सकते है!
हमारा व्हाट्सएप नंबर 9286464911
हमारा E Mail पता है - sawaisinghraj007@gmail.com
सवाई सिंह राजपुरोहित आगरा { मीडिया प्रभारी}
सुगना फाऊंडेशन-मेघालासिया जोधपुर
न्यूज़ स्पॉन्सर द बोर्ड ऑफ Hams ओसिया एजुकेशन बोर्ड
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911