आज राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर की ऑनलाइन वर्चुअल बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कोरोना ने जिन समाज बंधुओं को अपने ग्रास में ले लिया ऐसे सभी समाज बंधुओं को श्रदांजलि अर्पित की।एंव निम्न एजेंडों पर चर्चा की एंव सभी सदस्यों ने अपने सकारात्मक सुझाव दिए। आइए एक नजर डालते हैं उन सुझावों पर
1.केंद्र एंव राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को समाज बंधुओं तक पहुंचाना,जिससें योजनाओं से समाज बंधु वंचित न रहें एंव सेवा न्यास के सदस्यों को जिलेवार जिम्मेदारियां देना एंव योजनाओं का प्रचार-प्रसार करवाना।
2.समाज में जिन बच्चों के माता-पिता का देहांत हो गया ऒर परिवार में कोई आश्रित नहीं है।देखभाल के लिए कोई परिजन नहीं है ऒर आर्थिक स्तिथि से बहुत कमजोर है आर्थिक स्तिथि की वजह से पढ़ाई नही कर सकते ऐसे बच्चों को 10-12 वीं तक पढ़ाई में आर्थिक सहायता के बारें में चर्चा।
3.रक्तदान शिविर करवाने के बारे में चर्चा।
4.सेवा न्यास की तरफ से परमिशन लेकर वेक्सीनेशन कैम्प लगाने ले बारें में चर्चा।
5. समाज बंधुओं को किसी भी प्रकार की चिकित्सा सम्बंधित आवश्यकता हो तो तत्काल कोशिश करके उसका समाधान करवाने की कोशिश करना।
सभी सदस्यों ने इन सभी एजेंडों पर सार्थक चर्चा की एंव अपने सकारात्मक सुझाव दिये। इसमें समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने भाग लिया
राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है
92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911