रोहट प्रधान श्रीमती सुनीता कंवर राजपुरोहित सुकरलाई ने मंगलवार को निम्बली उड़ा, झितड़ा, भाकरीवाला एवम सांवलता कल्ला ग्राम पंचायत का दौरा कर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर गठित कोर कमेटी की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए, इसके साथ ही कोर कमेटी को मास्क एवम सेनिटाइजर उपलब्ध कराए।
बैठक में उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर कोरोना महामारी को रोकना है, इसके लिए राज्य सरकार की गाइडलाइंस एवम हेल्थ प्रोटोकॉल की पूरी तरह से पालना करानी जरूरी है।
प्रधान सुनीता कंवर राजपुरोहित ने कहा कि गांव-ढाणी में सभी लोग मास्क लगाकर रखे, बिना काम बाहर नही घूमे, सोशियल डिस्टेंस रखे, भीड़ नही करे, बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमित लोगो को होम आइसोलेशन की पालना कराने, ऐसे संक्रमित लोग जो अस्वस्थ है उन्हें कोविड केयर सेंटर या अस्पताल भेजना इन सभी की जिम्मेदारी हम सभी को मिलकर निभानी है। उन्होंने कोरोनो संक्रमित की संख्या, घर-घर सर्वे एवम मेडिकल किट वितरण, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन, वेक्सिनेशन सहित सभी कार्यो की प्रगति की रिपोर्ट भी ली।
इस दौरान करोना गाइडलाइन का अच्छे से पालन किया गया ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911