अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के मौके पर बोरावड़ वृक्षारोपण किया गया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री खेतेश्वर युवा सेवा संघ बासड़ा के तत्वावधान में श्मशान भूमि मैं पौधा रोपण किया गया। संघ के बंकट सिंह राजपुरोहित ने बताया कि गुरु ध्यानाराम जी महाराज के निर्देशानुसार गाँव के श्मशान भूमि में विभिन्न प्रकार के 51 औषधिये पौधे लगाकर नियमित संवर्धन करने का कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया, इस मौके पर निमगिलोय, नीम, बबूल, शीशम, व हरिराम जी के मन्दिर में तुलसी पौधे लगाये गए।
इस अवसर पर संघ के कार्यकर्ताओं ने श्मशान की नियमित सफ़ाई करने व वर्षा ऋतु में प्रत्येक कार्यकर्ता को कम से कम 21 पौधे लगाने हेतु लक्ष्य दिया गया , इस अवसर पर घनश्याम सिंह, व्याख्याता ओमप्रकाश राजपुरोहित, जगदीश सिंह, नंदू राम नेंन, अनिल राजपुरोहित, पवन सिंह, दामोदर सिंह, दिनेश सिंह, हिम्मत सिंह, नवदीप सिंह, राहुल सिंह,नरेंद्र सिंह,रोहन सिंह, सचिन वैष्णव सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911