खबर सोजत सिटी से अंतर्राष्टीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय पर्यावरण जागृति संस्थान की ओर से सघन वृक्षारोपण कर उपस्थितजनों ने पौधो की देखरेख करने, नियमित रूप से पानी पिलाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष, गोसेवक एवं पर्यावरणप्रेमी महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने कहा कि पेड़ो में देवताओं का निवास होता है । पेड़ो से हमें अनेक वस्तुएं, औषधियां मिलती है। राजपुरोहित ने कहा कि जितनी ज्यादा हरियाली विकसित होगी , उतना ही अधिक स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण तैयार होगा । राजपुरोहित ने कहा कि पेड़ पौधो से से ही बहुत सी जीवन उपयोगी वस्तुएं मिलती है । ये पर्यावरण निर्माण में बहुत सहायक होते है । रोटरी क्लब के डॉ . राजीव कुमार , राजेंद्र , नवीन , मुरलीगोपाल , नाझुण्ड स्वामी , शिव द्वारा पौधरोपण किया गया । इसके साथ ही संस्थान द्वारा प्रवासी भामाशाह राजपुरोहित के सहयोग से विभिन्न किस्मों के फलदार , छायादार व फूलदार करीब सौ पौधे लगा सेवा का संकल्प दिलाया गया । कार्यक्रम में राजु , देवम्मा , सिद्धिमा , नागम्मा , भाग्य , वैंकटेश , मनिभाई सहित कइयों ने शिरकत की ।
इससे पूर्व संस्थान द्वारा भामाशाह महेन्द्रसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में प्रचंड गर्मी में पक्षियों के पीने के पानी के लिए विभिन्न स्थानों पर परिंडे बांधे गए । वही एकादशी के मौके पर राजपुरोहित के सानिध्य में मूकपशुओं को चारा, रिजगा , गौशालाओं में गायों को रोटियों के साथ कुंवारी कन्याओं को फल , मिष्ठान भी वितरित की गई ।
अच्छी कोशीश.पेडोंको wet garbage मी दे सकते हैं.पेडोंका फायदा होगा.कूडेंकी समस्या कम होगी.
ReplyDelete