🚩परम् पुज्य अनंत विभूषित सद्गुरू देव शिक्षा सारथी संतश्री 1008 श्री आत्मानंदजी सरस्वती महाराज जी की 15 वीं पुण्य तिथि पर कोटि कोटि वंदन..🌹👏🏻नमनःआज आपके दिव्य आशिष से समस्त राजपुरोहित समाज में शिक्षा की अलख वटवृक्ष के रूप में पुरे भारत में जागृत हो रही हैं जय गुरु देव नम:🚩
खबर पाली बारवा
राजपुरोहित समाज के शिक्षा सारथी जिन्होंने शिक्षा की महत्ता स्थापित की भव्य राजपुरोहित छात्रा वास कालंद्री जालोर पाली मारवाड़ फालना रानीवाड़ा जोधपुर ( तिसरा विस्तार) भीनमाल और आहोर में निर्माण में अपनी महती भूमिका निभाई राजपुरोहित समाज के भवन सिरोही कालंद्री साचोर पाली निबेशवर आदि स्थानों पर बनवाए पुरानी हिल महादेव मंदिर अनेकों गौ शाला और प्याऊ बनवाए ऐसे महान संत श्री आत्मानंद महाराज आज पुण्यतिथि मनाई गई लोगों ने पुष्प माला चडा कर गुरूदेव की पुजा अर्चना की कहते हैं राजपुरोहित समाज में शिक्षा की बात हो तो सन्त श्री आत्मानंद महाराज का नाम अवश्य लिया जाता है !
राजपुरोहित समाज आत्मानंद जी महाराज का विशाल भव्य मंदिर आश्रम गांव बारवा में है समाज एकता का प्रतीक है गांव बारवा में मंदिर आश्रम और भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर सहित अनेक देवी-देवताओं के मंदिर है इसमें पुजय श्री गरूदेव श्री आत्मानंद महाराज जी मंदिर का सबसे महत्वपूर्ण स्थान है बारवा गांव में भगवान श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर का पुण निर्माण भी श्री आत्मानंद महाराज के आशीर्वाद से हुआ है ऐसे समाज के देवतुलय गरूदेव श्री आत्मानंद महाराज जी आज राजपुरोहित युवाओं और समस्त राजपुरोहित समाज ने पुष्प अर्पित कर पुण्य तिथि मनाई !
जय गुरुदेव संत श्री आत्मानंद महाराज जी
रिपोर्टर सुरेश राजपुरोहित बारवा
गुरु महाराज जी को अहमदाबाद में श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते हैं
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911