बासड़ा: राजपुरोहित समाज के ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा के गादीपति गुरू तुलसा राम जी महाराज के शिष्य वेदांताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज के जन्मदिन पर गाँव बासड़ा में राजपुरोहित युवाओ के तत्वावधान में कई कार्यक्रम आयोजित हुऐ ।
परमेश्वर सिंह ने बताया कि गुरू महाराज के जन्म दिवस पर केक काटकर सभी सदस्यों ने मुँह मीठा किया । इस अवसर पर खेतेश्वर महाराज के छायाचित्र को माला पहनाकर गोला हवन किया गया । केले का प्रसाद पूरे गाँव मे वितरण किया गया है कार्यकर्ताओं द्वारा गो माता के लिये मकराना गौशाला में लाफ़सी और रिजका डाला गया। कोविड 19 की गाइडलाइंस का पूर्णतया पालन किया। कार्यकर्ताओं द्वारा मकराना पुलिस थाना में प्रसासन को सेनेट्रेज़र, मास्क,ग्लब्स, सर्जिकल केप वितरण किये गये।इस अवसर पर घनश्याम सिंह,मांगीलाल राजपुरोहित, बंकट सिंह ,ओमप्रकाश सिंह,बजरंग सिंह,नन्दू राम चौधरी, गोरधन वैष्णव, रामवतार सिंह,दसरथ,बलवीर, हिम्मत , नवदीप, अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर सुरेश राजपुरोहित बारबा
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911