परम पूजनीय वेदांताचार्य डॉक्टर श्री ध्यानाराम महाराज का जन्मदिवस हैं
हम सभी समाज बंधु बड़े ही भाग्यशाली हैं क्यों की आसोतरा जहाँ स्वयं जगतपिता श्री ब्रम्हा जी और उनके प्रथम अवतार श्री खेतेश्वर भगवान विराजमान हैं उस पीठ को सुशोभित होने के लिये ब्रह्मा सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर दाता पूज्य गुरुदेव श्री श्री तुलसाराम जी महाराज की भक्ति और गुरु सेवा करने के लिए आज ही के दिन इस पृथ्वी लोक पर अवतरित श्री गुरु देव डा. ध्यानाराम जी महाराज ने जन्म लिया !
वेदांतआचार्य डॉक्टर श्री ध्यानाराम जी महाराज का जन्म 1 जून 1972 ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थ,( विक्रम संवत 2029) वार गुरुवार को जोधपुर जिले की फलोदी तहसील के बावड़ी पुरोहितान गांव में श्री बाबू सिंह जी एवं श्रीमती सीता देवी के घर हुआ ।
गुरू महाराज की पूरा जीवन परिचय आप इस ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं 🙏
https://sawaiagra.blogspot.com/2020/01/blog-post.html
गुरु देव को हम सभी समाज बंधु शुभकामनाए तो नही दे सकते हैं
क्यों की हमारे सभी बिगड़े कार्य आप के आशीर्वाद सेही पूर्ण होते हैं
अत: हम सभी आप श्री गुरुदेव के चरणों में सादर प्रणाम करते हैं और आप से निवेदन करते हैं की आप का आशीर्वाद सदेव हम सभी पर बना रहे !
परम पूज्य वेदांताचार्य डॉ. श्री ध्यानारामजी महाराज के अवतरण दिवस पर सभी हार्दिक शुभकामना गुरुदेव के चरणो में दंडवत प्रणाम 🙏 सुगना फाउण्डेशन और राजपुरोहित समाज इंडिया टीम
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911