श्री राजपुरोहित समाज हैदराबाद सिकंदराबाद के तत्वाधान में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अन्नदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विधायक राजा सिंह पार्षद राकेश कुमार ने भी गुरुदेव के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की।
भाग्यनगर मे श्री खेतेश्वर भवन में गुरुपूर्णिमा धुमधाम से मनाया जिससे रात्री जागरण का आयोजन किया जिसमे युवा कलाकार उतमसिह पादरु ने गुरुवन्दना से गुरुवाणी बुहत सानदार भजनों की पस्तुत किए जिससे सुबह गुरुदेव श्री खेतेश्वर भगवान श्री आत्मानंद जी महाराज को आरती के लाभार्थि जबरसिंह जी चैलसिहजी पुखराजजी रमेश कुमार जी सुरेश कुमार जी अशोक कुमार जी सुपत्र पवनाजी जागरवाल परिवार बासडाधनजी द्वारा आरती व प्रसादी वितरण किया।
राजपुरोहित समाज के अध्यक्ष जोगसिहजी साँथु विजयराजजी चैलसिहजी वाडा अजुर्न सिहजी दुर्गसिंह जी महेंद्र सिंह जी जयन्ती लालजी साँथु अजुर्न सिंह मोदरान चम्पालाल साँथुआ समाज बन्धु ने बडसड कर भाग लिया।
राजपुरोहित समाज द्वारा अन्नदान भी किया जिसमें मुख्य अतिथि गोसामहल विधायक राजासिह जी, पार्सद राकेश कुमार जी ओर समाज बन्धु मौजूद रहे ।
हैदराबाद से चम्पालाल राजपुरोहित कि रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911