स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान महादान गोभक्त संगठन ट्रस्ट , जेसीआई मैसूरु रॉयल सिटी , जीतो मैसूरु यूथ विंग, मैसूरु इलेक्ट्रॉनिक्स डीलर्स एसोसिएशन व स्नेहा बलगा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । 65 यूनिट रक्त संग्रह कर जीवधारा रक्त कोष में ने जमा कराया गया ।
इस दौरान रक्तदान महादान गोभक्त संगठन क ट्रस्ट मैसूरु के संस्थापक करमाराम सीरवी , संरक्षक महेन्द्र सिंह राजपुरोहित , पृथ्वीसिंह चांदावत ,प्रकाश निकुम , अध्यक्ष देवेंद्र परिहारिया , कोषाध्यक्ष पारसराम बोराणा , जीतो मैसूरु यूथ विंग के उपाध्यक्ष सुमित लुंकड़ , जेसीआई रॉयल सिटी मैसूरु की अध्यक्ष स्मिता पगारिया , स्नेहा बलगा संघ से चेत्रा , मैसूरु इलेक्ट्रॉनिक डीलर्स के लालाराम राजपुरोहित , रावणा राजपूत मैसूरु मंडल के संरक्षक बलवंत सिंह राखी , रमेश माली , प्रवक्ता महेन्द्र चौयल , जीवधारा रक्तकोष के निदेशक एसई गिरीश सहित ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911