मैसूरु:-. रामकृष्ण नगर स्थित एसपीएम ट्रस्ट द्वारा संचालित परमहम्सा योग महाविद्यालय में मैसूरु के श्रेष्ठ योग साधक श्रीहरि अयंगर का नेपाल में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में चयन हुआ। मगर साधक श्रीहरि की आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह प्रतियोगिता में भाग लेने में असमर्थता जाहिर की केएमपीके चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विक्रम अयंगर ने लोगों से साधक की आर्थिक परेशानी का जिक्र करते हुए मदद करने की अपील की जिस पर समाजसेवी बन्नूर महेंद्र सिंह राजपुरोहित, पृथ्वी सिंह चांदावत, डॉ.योगणा,कड़कोला जगदीश आदि ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। आगामी 23 अगस्त को मैसूरु से हवाई मार्ग से रवाना होगा। 26 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में भाग लेगा ।
समाजसेवी महेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि लोगों को किसी भी क्षेत्र में विलक्षण प्रतिभा के धनि प्रतिभागियों को आर्थिक मदद कर अपनी कला का प्रदर्शन कराने के लिए आगे बढ़ाना चाहिए ।समाजसेवियों द्वारा योग साधक श्रीहरि अयंगर का हौसला बढाते हुए सम्मानित किया गया । इस दौरान मैसूरु योग एसोसिएशन के कार्यदर्शी अनंत, परमहंम्सा योग विद्यालय के मुख्य प्रशिक्षक शिव प्रकाश,जयशंकर राज अर्स,महेश, रघुनाथ वाजपेई,जंनकसिंह राजपुरोहित,नारायणप्पा आदि मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911