जालोर :बागरा निकवटी साँथु से हर वर्ष कि भाती ईस वर्ष भी रामदेवरा खुला रहने से भगतों मे हर्षसोउलास देखते हुए राजपुरोहित रामदेवरा युवा सँघ साँथु से 9 वी पैदल 31 जातरुओं का जत्था रवाना हुआ जिससे रामदेव जी मन्दिर मै आरती कर रवाना हुई जिसमें कर्म भुमि हैदराबाद व बैगलोर विजयवाड़ा चैन्नई जन्म भुमि आकर रामदेवरा रवाना हुऐ जिसमे महिलाओं ने भाग लिया।
माँगीलाल ओकाणी ने बताया कि पिछले साल करोना महामारी के कारण यात्रा नहीं हुई ईस साल यात्रियों ने पैदल यात्रा साँथु रामदेव जी मन्दिर से रवाना हुई जिसमें माँगीलाल, ऊदसिह, जोगसिह, अमृत सिह, चम्पालाल ओकाणी, जितुसिह, शकर लाल, शवणसिह, गिरधारीलाल, कैलाश सिह, पपुसिह,दलपतसिंह आदि 31 यात्रियों ने भाग लिया रामदेव जी मन्दिर से जुझार जी से आपेश्वर जी होते हुऐ ढोल बजाते हुऐ रवाना हुऐ जिसमें सरकार की गाईडलाईन को ध्यान मे रखते यात्रियों के उपर गुलाल उडाकर रवाना किया जिसमें आगे रेवतडा मे भव्य स्वागत किया जिसमें 300 किलोमीटर 7दिन में पुर्ण कर रुणिचा दरबार में धोक लगाकर सम्पूर्ण विश्व मगल कामनाएं हो
सभी भगतों के सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो और आपकी यात्रा मंगलमय हो ।
यूट्यूब पर देखें राजपुरोहित समाज के हर छोटी बड़ी खबरें
👇👇👇👇
News By चम्पालाल राजपरोहित
Super
ReplyDeleteJai baba ri
ReplyDelete