आज आहोर में टीकमसिंह जी हत्याकांड को लेकर सर्वसमाज की बैठक हुई!
जांच में नौ माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आज तक किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंची! ऐसे वृद्धजन जिनकी न तो कोई आपसी रंजिश थी न ही कोई पारिवारिक धन सम्पदा के बंटवारे का विवाद...
फिर भी ऐसे बासा की हत्या आहोर जैसी शांत जगह पर हमारे इस लोकतांत्रिक सिस्टम पर प्रश्नचिह्न उठाती है!
आहोर में विधायक महोदय छगनसिंह जी हरजी की उपस्थिति रही और उन्होंने मामले की जमीनी हकीकत भी सबके सामने प्रस्तुत की...साथ ही सीआई साहब को भी वहां बुलाकर उनसे केस की स्थिति जानी...
वर्तमान सीआई साब की पोस्टिंग हाल ही मैं हुई है...उन्होंने सकारात्मक तरीके से अपनी बात रखी है!
इसलिए समाज के लोगो ने दस तारीख तक की मोहलत दी है!
अगर केस की स्थिति संतोषजनक स्थिति तक नही पहुंची तो समाज आंदोलन की रूपरेखा तैयार रहेगा....उसके लिए प्रशासन सचेत रहे!
मुझे भी मजदूरी से आज समय मिला तो अपना कर्तव्य समझकर वहाँ अपनी हाजिरी दी! बाकी आज के समय अपने घर परिवार की सुरक्षा चाहते हो तो पहला तो अपने बाजुओं में दम रखो और दूजा दुधारी पर हाथ रखो......
न्यूज़ फेसबुक वॉल -विक्रमसिंघ_राज्यगुरु©
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911