मनोहर अपहरण प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया में ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ''मनोहर प्रकरण सीबीआई जांच हो'' समाज के लोगों ने दिखाया गुस्सा केंद्र सरकार के प्रति
राजपुरोहित सर्व समाज द्वारा सीबीआई जांच को लेकर डिजीटल अभीयान के तहत ट्विटर पर ट्रेड करवाया जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मनोहर प्रकरण CBI हो टैग कर अवगत करवाया राजस्थान के पाली जिले के नेतरा गांव का बहुचर्चित मनोहर अपहरण कांड को । लेकर राजपुरोहित समाज सहित 36 कॉम द्वारा डिजिटल अभियान ट्विटर ट्रेड करवाया केंद्र सरकार से आग्रह किया ध्यान देकर निष्पक्ष सीबीआई की जांच , कराएं समाज के कई बंधुओं ने निस्वार्थ भाव 36 कोम ने डिजिटल अभियान/ ट्रेन्डिग मे हिस्सा लिया ।
सीबीआई जांच जल्द शुरू करवाने के लिए युवाओं ने ट्वीटर पर हेशटेग #मनोहर_प्रकरण_CBI_जांच_हो करके हजारो ट्वीट किये। देखते ही देखते ये हेशटेग ट्रेंड करने लगा। ट्वीटर पर जुड़े सभी लोगो ने ट्वीट करके केन्द्र सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया। लोग सोशल मीडिया पर लगातार केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोल रहे हैं लोगों का कहना है कि मनोहर का अपहरण हुए पांच साल हो गया है पर अब ना उसका कोई सुराग नहीं है और इन नेताओ की उदासीनता की वजह से उसे न्याय नहीं मिल रहा है।
इस अभियान को सफल बनाने के लिए सभी बंधुओं को कोटि-कोटि साधुवाद इस प्रकार अल्प से समय में ज्यादा मेहनत करके दिखाया ऐसे इस प्रकार से अभियान चला कर हम बता सकते हैं इन सरकार को राजपुरोहित समाज भी किसी से कम नहीं है. राजपुरोहित समाज इण्डिया
मनोहर अपहरण प्रकरण रिलेटिव न्युज यूट्यूब पर जाकर देखें न्यूज़ वीडियो
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911