मंड्या:- बन्नूर रोटरी क्लब की और से बैठक शुक्रवार रात को रंग संमुद्रा गांव के एक भवन में रखी गई। बैठक में टी नरसीपुरा टाऊन मलियूर चामराजनगर टाऊन व कोलेगाला सरकारी काॅलेज में 95 कम्प्यूटर देना का निर्णय लिया गया जिसमे क्लब के प्रत्येक सदस्य ने एक कंप्यूटर देना का निर्णय लिया।
क्लब के पुर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने 30 कम्प्यूटर देने का निर्णय लिया क्लब की और राजपुरोहित का सम्मान किया गया इसके अलावा बैठक में क्लब की और से बारिश के दिनो में पौधरोपण करना क्लब की और कोरोना काल में पुलिस स्टेशन सरकारी अस्पताल ग्राम पंचायत भवन लगाएं ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन को ठीक करवाकर वापच लगवाने को कहा। क्लब के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित को टी नरसीपुरा तहसील में पल्स पोलियो शिविर आयोजित की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी भी सौपी गई। क्लब के अध्यक्ष वासुदेव ने सबका स्वागत कर क्लब के सदस्यों निष्ठापूर्वक कार्य करने व क्लब में सहयोग करने कहा। बैठक में क्लब के कार्यदरशी राजेंद्रा, क्लब सदस्य बी एन सुरेश, बी एस योगेन्द्रा, पार्थ सारथी, वेंकटेश प्रसाद, राजीव गौडा,जयराम गौडा, डाॅ.राजीव, वेंकटेश, बाबु गौड़ा,नजुंड स्वामी, शिवराज मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911