श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर एक दिवसीय सेवा कार्य के लिए राजपुरोहित समाज अकलेंश्वर के युवा आज बस द्वारा ब्रह्मधाम आसोतरा के लिए प्रस्थान किया।
गोविंद सिंह राजपुरोहित ने बताया कि राजपुरोहित समाज अकलेंश्वर युवाओं द्वारा ब्रह्मधाम आसोतरा में चल रहे परम पूज्य गुरु महाराज संत श्री तुलसाराम जी महाराज के चातुर्मास व भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में हर साल की भांति समाज के युवाओं द्वारा सेवा कार्य किया जाता है इस बार सेवा का मौका अकलेंश्वर टीम को मिला है यह हम सब का सौभाग्य है ब्रह्मधाम आसोतरा में सेवा कार्य कर सामाजिक सरोकार का परिचय देंगे।
ब्रह्मधाम आसोतरा में एक दिवसीय सेवार्थियो के नाम कुछ इस प्रकार है
1)भवानीसिहं पुराडा(पाली)
2)गोविंदसिह जी ठाकुरला (पाली)
3)मुकेशजी ठाकुरला (पाली)
4)तारेश हुकजी मादा (पाली)
5)स्टीव भवानीसिहं पुराडा (पाली)
6)राकेश फोजुसिहजी शंखवाली (जालोर)
7)नटवरजी रुपावास (पाली)
8)गोपालसिह पादरु (बाडमेर)
9)ललीत मंगलसिह जी शखंवाली (जालोर)
10)गिरधरसिह मायलावास (जालोर)
11)जितेन्द्रसिहजी बंसत (पाली)
12)शिवराजसिहजी पाचलोडीया (नागौर)
13) कैलाश बाबुसिह जी मादा (पाली)
14) महैन्द्रसिहजी ढोला (पाली)
15) रामसिहजी नोरवा (जालोर)
16) मांगुसिहजी पाचलोडीया (नागोर)
17) नरपतजी रुपावास (पाली)
18) पारसजी साकरणा (जालोर)
19)फुलसिहजी थावला (जालोर)
20)प्रकाशजी मोहराई (पाली)
21)पुर्वेश फोजुसिहजी शंखवाली(जालोर)
22)पारसजी शंखवाली(जालोर)
23)जीगर मंगलसिह जी शखंवाली (जालोर)
24)जबंरसिहजी बंसत (पाली)
25)परमजीतसिह अशोकजी सोकडा (पाली)
26)प्रविणसिह पुराडा (पाली)
27)विक्रमसिह पुखराजजी चावण्डा (जौधपुर)
कुछ समाज बंधु डायरेक्ट पहुंचेंगे।
भवरसिहंजी अथर्नी ,राणजी डोली ,विपुलजी इन्दरा , किशनसिहजी बाडमेर,प्रताप सिंह जी अर्थण्डी गुरुसेवा के लाभार्थी ।
सुगना फाउंडेशन परिवार व राजपुरोहित समाज इंडिया टीम की तरफ से उसने जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाइयां
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911