सर्वप्रथम आप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं सुगना फाउंडेशन और राजपरोहित समाज इंडिया की तरफ से और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कवि श्री महेश सिंह राजपुरोहित द्वारा लिखित यह रचना आप सभी के सम्मुख प्रस्तुत कर रहा हूं।
तुम्हें योगी कहूं
या योगेश्वर
या कहूं बाल योगेश्वर
तुम्हें लाल कहूं
या नंदलाल
या कहूं नंद लालेश्वर
तुम्हें लाल कहूं
या यशोदा लाल
या कहूं यशोदा लालेश्वर
तुम्हें हरी कहूं
या हरिश्वर
या कहूं हरि लालेश्वर
तुम्हें रुक्मण पति कहूं
या रुक्मण वर
या कहूं रुकमणी ईश्वर
तुम्हें राधा वर कहूं
राधा प्यार
या कहूं राधेश्वर
मौलिक स्वरचित लिखित अप्रकाशित
श्री महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी हाल जोधपुर राजस्थान
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911