अच्छाई की मार्केटिंग
जैसा कि आप सभी को मालूम है इस पोस्ट के माध्यम से मैं ऐसी प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास करता हूं जोकि निस्वार्थ भावना से समाज के लिए काम करते हैं और ऐसे ही आज एक व्हाट्सएप ग्रुप जो कि पिछले 4-5 सालों से काम कर रहे जो कि हर किसी रक्त की कमी को दूर करने के लिए 24 घंटे प्रयास करते हैं।
आज बात करता हू टीम रक्तदान की समाज मे हजारो ग्रुप बने है पर बहस बाजी के सिवा कुछ नही उन्ही हजारो ग्रुप मे एक व्हाट्सएप ग्रुप है जिसका नाम है ब्रह्मपुत्र बल्ड बैक इस ग्रूप मे रक्त के अलावा ओर कोई मैसज नही आता ओर रोज की तरह आज भी एक मैसेज आया की ए नेगेटीव तीन युनिट बल्ड कि आवशकता है।
मेसेज भेजने वाले हनुमानसिह तालकिया हाल बैगलोर मैसेज आते ही तुरन्त रिप्लाई किया व ग्रूप एडमिन व रक्तमित्र परमेश्वर सिंह राजपुरोहित ने कलकता से ... अब इस मच कि जितनी प्रशंसा करो वह कम होगी। इस ग्रुप से जुडे लोगो का आभार वक्त करता हूं
चैनंई मे बल्ड कि जरुरत मैसेज बैगलोर से आता है ओर काम कलकता से बेठे बेठे अपनी टीम से करवाते है।
कलकता से चैनंई टीम को से बात करके एडमिन जी
अमर सिहजी हिराजसर चैनंई को हॉस्पिटल भेजते है वह तीन युनिट की व्यवस्था करते हैं अमर सिंह ने आज ही वैक्सीन की दूसरी डोज ली थी। इस ग्रुप की सबसे अच्छी बात है कि आप जैसे ही मैसेज भेजे हैं कुछ ही समय में ग्रुप से जुड़े सदस्य आपको रिप्लाई मैसेज करेंगे ताकि आपको मालूम चला कि आपका मैसेज पढ़ लिया गया है और उस पर आगे की कार्रवाई चल रही है।
इस ग्रूप व ग्रूप सदस्यो व एडमिन जी के लिए धन्यवाद इस ग्रुप के मुख्य एडमिन भाई परमेश्वर सिंह राजपुरोहित ने इस 15 अगस्त 2021 को 21वा रक्तदान (ब्लड डोनेट) किया है। आप कहीं राष्ट्रीय स्तर पर और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सम्मानित किए जा चुके हैं 24 घंटे रक्तदान के लिए तत्पर रहते हैं रक्त वीरों से संपर्क कर रक्त की कमी को पूरा करने का हर संभव प्रयास करते हैं। मुझे खुशी है कि मैं इस ग्रुप का हिस्सा हुॅ।
मै टीम के प्रत्येक सदस्य को कार्य को सराहना करता हूं आप आगे भी इसी प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए साथ लगे रहे और लोगों के जीवन रक्षा के लिए आप जो कार्य कर रहे हैं उनके लिए मैं तहे दिल से आपके हृदय में विराजमान आत्मा को प्रणाम करता हूं.... सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
यह आप सब के सहयोग व प्यार आशिर्वाद से ही समभव हो रहा है भाइ साहब
ReplyDeleteगुरु महाराज जी का प्यार और आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे ऐसी मंगल कामना करता हूं और आप आगे भी ऐसे में कार्य करते रहें
Delete