परम पूज्य गुरु महाराज ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज के "दिवस के अवसर पर राजपुरोहित समाज पुणे द्वारा गुरु महाराज जी का 69 किलो गुलाब के पुष्पो हार से स्वागत अभिनंदन किया गया।
समाजसेवी और भामाशाह और गौ सेवक बलदेव सिंह राजपुरोहित द्वारा एक संदेश पुणे राजपुरोहित समाज के बंधुओं के लिए
प्रिय पूना शहर व आस पास शहरो में अपना व्यापार करने वाले समाज बंधुओ जैसा कि हर पूर्णीमा की शाम को निरन्तर बिना नागा पूना से आकर दिप प्रजलीत करने का कार्य बावजी द्वारा पूनावासीयों को सोपा हुआ है और इस आदेश की पालना पूनावासी बखुबी बिना नागा निभा रहे हैं.
हर वर्ष अनंत चतुदर्शी का एक विशेष महत्व है कारण कि सावित्र पीठ के गादीपति 1008 श्री श्री तुलसाराम जी महाराज का 69 वा अवतरण दिवस भी था इस पावन दिवस पर भी इस परम्परा का निर्वाह भी संभी उपस्थित समाज बंधुओ ने बखूबी निभाया '
इस दिन एक विशेष एव न भुलने वाला वंहा उपस्थित पूना के भाग्यशाली बंधुओ द्वारा गुरु महाराज को 69 किलो का गुलाब के पुष्पो द्वारा निर्मित अति सुन्दर हार हजारो भाविको की उपस्थिति में कर्तल ध्वनी के साथ पहनाया गया .
यह सोभाग्य मुझे व वंहा उपस्थित पूना वासी सभी संभाज बंधुओ को बावजी के आर्शीवाद के साथ प्राप्त हुआ।
यह कार्य सभी उपस्थित समाज बंधुओ की आत्मा से भावीक भावना की वजह से सम्पन हुआ और मेरे अहोभाग्य कि बंधुओ ने मुझे इस कार्य के लिये अग्रणी पंक्ती में स्थान दिया अत: मै बलदेव सिंह ( सरवड़ी) पूना राजपुरोहित समाज का आभार व उपस्थित समाज बंधुओ का अभिनंदन करता हॅू !
पुनः आप सभी का आभार एव अभिनंदन बलदेव सिंह राजपुरोहित सरवडी हाल निवासी पूना
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911