26 सितंबर को राजस्थान REET परीक्षा में बैठने वाले कंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण सुझाव आशा करते हैं आप इन दिए गए सुझाव पर अमल करेंगे.
1:- परीक्षा तिथि से पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचे!
2:-अपने बैग में एक हाफ बाजू की शर्ट/हाफ बाजू वाली टी शर्ट जरूर लेकर जाए! यह कंडीशन महिलाओं के लिए भी भी अनिवार्य हैं इसलिए हाफ बाजू का बलाउज या कुर्ता टी शर्ट ही पहनकर जाए!
3:-अपने बैग में हवाई चप्पल जरूर लेकर जाए!
4:- प्रवेश पत्र पर लिखे गए सभी निर्देशो को ध्यान से पढ़े!
5:-परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से 30 मिनट पहले पहुंच जाए!
6:-घड़ी,अंगूठी,चैनऔर अन्य कीमती जेवरात पहनकर न जाए!
7:-अपने बैग में पानी की बोतल जरूर रखे!
8:-अनजान शहर में रास्ता भटकने पर केवल पुलिस वालों से ही अपना गंतव्य स्थान के बारे में पूछे!
9:- रास्ते मे किसी से अभद्रता/अश्लीलता/लड़ाई/झगड़ा/न करे!
10:- ट्रैन या बस की छत पर सफर न करे!
11:-अपने प्रवेश पत्र की एक छायाप्रतिलिपि अपने घर पर जरूर रखे!
12:- अनजान शहर में सुनसान पार्को या गार्डन्स में न सोए!
13:-परीक्षा केंद्र के आपपास नकल कराने वाले /पेपर बेचने वाले आदि गिरोह से दूर रहे!
14:- परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल की कभी न सोचें!
15:- अपना ओरिजनल आई डी प्रूफ ले जाना न भूले!
16:- पेपर आउट हो गया, पेपर कैंसल हो गया इस तरह की अनेक अफवाहें उड़ सकती है इन सब नकारात्मक चीजों को अनदेखा करें!
17 : परीक्षा देने जा रहे अन्य साथियों की हौंसला अफजाही करे किसी की तैयारी को कम आंककर मनोबल न गिराएं ! कम से कम सहयात्रियों का तो कदापि नहीं। परीक्षा हॉल से बाहर हर तरह का सहयोग करे। अच्छे कर्मों का फल भी अच्छा ही मिलेगा। आशा करते हैं ऊपर दिए गए सुझाव पर अगर आप गौर करेंगे इसी के साथ हमारी टीम सुगना फाउंडेशन की ओर से आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं
Best Of luck
राजपुरोहित समाज इंडिया टीम
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911