आज की पोस्ट आप सभी को थोड़ा सा दुख और तकलीफ देने वाली है यह पोस्ट हमें भेजी है दिनेश राजपुरोहित ने .....
यह हमारे समाज की बड़ी दुखद विडंबना है कि जिसने समाज को इतनी बड़ी उपाधि दी आज उनकी समाधि स्थल की हालत बहुत ही जर्जर हो चुकी है इस और समाज बंधुओं को अपना ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है इस पोस्ट को करने का उद्देश्य सिर्फ इतना है कुंवर प्रताप सिंह जी अखेराजोत की छतरी की हालत में थोड़ा सुधार आए समाज के भामाशाह आ गया है। आपको बताते चलें कुंवर प्रताप सिंह जी की पुण्यतिथि हर वर्ष 8 जनवरी को मनाई जाती है।
मारवाड़ व शेरशाह सूरी की फौज के बीच हुए गिरिसुमेल के युद्ध में मारवाड़ की तरफ से वीरगति को प्राप्त होने वाले राजपुरोहित प्रतापसिंह जी मूलराजोत की छतरी मैं सभी राजपुरोहित सिरदारो को कहना चाहूंगा कि जब दुसरी जाती के विर युद्धाओ की बात आती है तो राजपुरोहित बहुत प्रसन्न होकर उसकी प्रशंसा करती है जब हमारे विर युद्धा कुंवर प्रताप सिंह जी अखेराजोत सिरदारो की बात आती है तो मन दुखी होता है कि हमारे सामने ही ये हालत हुई है छतरी कि क्या जागीरदारों सिरदारो का खुन इतना ठंडा हो चुका है एक छतरी कि भी रक्षा नहीं कर सकते है हम जो राजपुरोहित समाज को सिंह कि पदवी कि देकर अपना बलिदान दिया था जो राजपुरोहित समाज सिंह लगाती है इस छतरी को जल्दी से जल्दी काम चालू करें। ये पोस्ट हर राजपुरोहित समाज के बंधु तक शेयर करें आप सभी समाज बंधुओं से नम्र निवेदन किया जाता है इस पोस्ट को समाज के हर व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक पर में शेयर करो।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911