बागरा के उगमणावास स्थित जागनाथजी महादेव पर शनिवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर अलसुबह शुभ मुहुर्त में जागनाथजी मंदिर पर गगनभेदी जयकारों के बीच मंदिर के शिखर पर लहराई अमर ध्वजा ।
महोत्सव में इस साल भी कोरोना संक्रमण कि तीसरी लहर कि संभावना को ध्यान में रखते हुए कोई विशेष कार्यक्रमो का का आयोजन नही हुआ तथा कोरोना गाइडलाईन कि पालना करते हुए पं. कमलेश ठाकुर एवम रमेशचन्द्र व्यास ने पुजा-अर्चना एवम मंत्रोत्चारण के बीच विभिन्न धार्मिक आयोजन समपन्न करवाये ।
तत्पश्चात जागनाथजी मंदिर कि ध्वजा के लाभार्थी राजपुरोहित भुरसिंहजी गलबाजी जागरवाल कोनोणी परिवार बागरा द्वारा जागनाथजी महादेव मंदिर के शिखर पर गाजे-बाजे एवम ढोल -नगाडों तथा जागनाथ महादेव के गगनभेदी जयकारों के बीच अमर ध्वजा लहराई गई । महोत्सव में अवसर पर श्रद्धालुओ नें जागनाथ महादेव के दर्शन व पुजा-अर्चना कर प्रसादी का भोग लगाकर क्षेत्र में खुशहाली तथा परिवार में सुखसमृद्धि व कोरोना जैसी महामारी से देश में शीघ्र समाप्ति कि कामना की। इस दौरान मंदिर प्रांगण जागनाथ महादेव के जयकारों से गूँजायमान हो गया तत्पश्चात आरती के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ । इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में आहोर विधायक छगनसिहजी राजपुरोहित शामिल हुए विधायक छगनसिंहजी राजपुरोहित का ध्वजारोहण के लाभार्थी भुरसिंहजी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया ।
इस अवसर पर भुरसिंहजी राजपुरोहित , वेलसिंहजी ,राजपुरोहित, जेतसिंहजी ,राजपुरोहित ,सोनसिंहजी राजपुरोहित, भवसिंहजी राजपुरोहित ,जोरसिंहजी ,राजपुरोहित, बगसिंह राजपुरोहित , भंवरसिंहजी, ओटसिंहजी ,जबरसिंहजी राजपुरोहित , वागसिहजी राजपुरोहित , मगराजजी , केसरसिंह, नारायणसिंह , रविन्द्रसिंह,हरिसिह राजपुरोहित आदि मौजुद थे।
न्युज By श्री बगसिंह राजपुरोहित बागरा ।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911