इस मौके पर सुगना फाउंडेशन संयोजक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही अनाथ आश्रम में सभी को आने की अपील की उनका कहना था कि हम हम सिर्फ इन बच्चों के लिए कुछ समय निकाला जाए हफ्ते में आए महीने में एक बार है या फिर साल में एक बार आया पर बच्चों को टाइम जरूर दें।
इस मौके पर सौरव एवम चारू महाजन, शैलेश भारद्वाज, डॉ विशाल सक्सेना, डॉ मदन प्रताप राजपुरोहित, डॉ अबरार अल हसन एवं श्री डोमिनिक रेडूरोज सहित संस्था के अन्य सदस्य उपस्थिति रहे!
आगरा सुगना भवन में भी बनाई गई गांधी जयंती
प्राकृतिक चिकित्सा के समर्थक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर आगरा स्थित सुगना भवन में रखा गया कार्यक्रम सुगना फाउंडेशन संरक्षक ठा श्री बीरम सिंह राजपुरोहित,उपाध्यक्ष एसपी सिंह, संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह ने माला पहनाकर तथा सदस्य द्वारा केक कटिंग की गई।
इस मौके पर सुगना फाउंडेशन अध्यक्ष संतोष राजपुरोहित, मीडिया प्रभारी सवाई सिंह, चांदनी कश्यप, राजा कश्यप, स्नेहा, यशवर्धन सिंह, दक्ष प्रताप सहित संस्था के सदस्य मौजूद रहे।
अब आप राजपुरोहित समाज इंडिया की खबरों को पढ़ने के साथ-साथ वीडियो के रूप में देख भी सकते हैं आज ही राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल सर्च करें और यह न्यूज़ वीडियो जरूर देखें https://youtu.be/CJTK1PldoDQ लिंक पर क्लिक करके आप न्यूज़ वीडियो देखें समाज से जुड़ी हर छोटी-मोटी खबरें समाज के अपने चैनल पर
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911