पाली :-सोजत सिटी में आज श्री खेतेश्वर राजपुरोहित संस्थान की तहसील स्तर पर बैठक रखी गई । जिसमें समाज के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के मुद्दों पर गहनता से चर्चा की गई । पश्चात आगामी तीन वर्षों के लिए सर्वसहमति से अध्यक्ष पद पर रूपावास निवासी ( सेवा निवृत्त प्राचार्य ) श्री किशोर सिंह जी पुत्र देवी सिंह जी राजपुरोहित को निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष चुना गया। बैठक में सोजत तहसील परगना के विभिन्न गांव के समाजगण बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
इस उपलक्ष पर ब्रह्मधाम आसोतरा की ओर से भी उनको शुभकामनाएं प्रेषित की गई साथ ही हिंगोला रामासनी बाला निवासी तथा हाल कर्नाटक राज्य में मैसूरु जिला के बनूर में व्यापाररत डॉ.महेन्द्र सिंह व राजेन्द्र सिंह सुपुत्र समाजसेवी स्व.श्री कान सिंह जी सीया की ओर से अध्यक्ष महोदय को बधाई व शुभकामनाए प्रेषित की गई ।
🙏🙏🙏
ReplyDelete