शुक्रवार मैसूरु. पर्यावरण,वन्यजीव जंतुओं,पशु पक्षियों के संरक्षण जागरूकता के लिए साइकिल यात्रा पर निकले राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिला के लंगेरा निवासी ग्रीनमेन नरपत सिंह राजपुरोहित का आज मैसूरु पहुंचने पर राजपुरोहित समाज सहित विभिन्न समाज के लोगों द्वारा स्वागत करते हुए सम्मान किया गया।
महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने को बताया कि अब तक साइकिल यात्रा पंद्रह राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों में 21,432.9 किलोमीटर की यात्रा करते हुए आज मैसूरु पहुंचे हैं। शेष अभी दस हजार किलोमीटर की साइकिल यात्रा में कर्नाटक, छत्तीसगढ़, झारखंड, तेलंगाना, ओडिसा,पश्चिम बंगाल राज्यों से होते हुए अपना लक्ष्य पुरा करेंगे। उन्होंने आगे बताया कि आज तक सम्पूर्ण भारतवर्ष में नब्बे हजार पौधे लगाये तथा 170 हिरणो की जान बचाई ।
वन्यजीवो के पीने के लिए तालाबों व कुंडा में टैंकर से पानी डलवाया गया । इस अवसर पर राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट मैसूरु के अध्यक्ष चंद्र सिंह राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष कपूरचंद सैन,ट्रस्टी शिवराम सुथार, राजपुरोहित समाज मैसूरु के अध्यक्ष हापू सिंह राजपुरोहित, सचिव मंगल सिंह जागरवाल, पर्यावरण जागृति वैदिके के अध्यक्ष बनूर महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, सैनी (माली) समाज के अध्यक्ष मोडाराम माली, महाराणा प्रताप राजपूत मंडल के सचिव जनक सिंह कास्टी, राजस्थान राजपूत समाज के अध्यक्ष जबर सिंह दहीया, नथाराम पुरोहित,सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।
Play Free Slot Machines at Mapyro
ReplyDeleteMapyro is a fun and enjoyable 동해 출장안마 casino to play and is owned and operated 부천 출장샵 by the 하남 출장마사지 Malta Gaming 서울특별 출장마사지 Authority, 부산광역 출장샵 who are also part of the