न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

26.6.22

राजपुरोहित जाति का इतिहास की कुछ बुको के नाम ओर कहा मिलेगी

1. राजपुरोहित जाति का इतिहास भाग 1 
इस बुक में कन्नौज से लेकर जोधपुर रियासत के राजपुरोहितो की भुमिका इस बुक को मैं 1998 से पढ़ रहा हूं 
2. राजपुरोहित जाति का इतिहास भाग 2 
इस बुक में राव जोधा जी के पुत्र बीका जी और
सेवड़ राजपुरोहित दामों जी के पुत्र बीका जी 
राव बीका जी ने बीकानेर राज्य की स्थापना की इसमें सेवड़ राजपुरोहित बीका जी की मुख्या भुमिका रही और
उनके वंशजों का इतिहास इस बुक में है 
इस बुक को हाल ही में लॉन्च किया गया है जो मैने पढ़ ली एक साल से 
3. पाली का इतिहास
इस बुक में पालीवालो का इतिहास और अन्य राजपुरोहितो का इतिहास है इस बुक को 5 साल से पढ़ रहा हूं।
 
4. राजपुरोहितो का राजस्थान के राजपरिवारो से संबंध 
इस बुक में सेवड़ राजपुरोहित सूरजमल सिंह जी अखेराजोत फोटो भी उनका ही है उनका पूरा इतिहास इस बुक में दर्ज है केवल इन पर ही पुरी बुक है जिसमे 200 खलिता रुका पत्रों का अनुवाद है जिससे पता चलता है कि राजपुरोहित समाज की क्या भुमिका रहती थी रियासत काल में 
यह बुक भी मैं 5 साल से पढ़ रहा हूं


5. धरोहर :  इस बुक में मूलराज जी के सम्पूर्ण परिवार का इतिहास है जिसमे सभी मूलराजोत और अखेराजोत शूरवीरों का इतिहास है इस बुक को करीब ४ साल तक पढ़ा

6. केसरी सिंह जी का जसप्रकास: इस बुक में सेवड़ राजपुरोहित वीर केसरीसिंह जी का इतिहास लिखा है
अहमदाबाद युद्ध में उनकी भूमिका 
यह बुक मुझे नहीं मिल पाई हमेशा आउट ऑफ स्टोक रही 
 

पता : 
यह सभी किताबे आपको ऑनलाइन मिल जाएगी 
जोधपुर में राजस्थानी ग्रंथागार  प्रथम माला 
सोजती गेट जोधपुर 
 0291~ 2657531, 2623933
e~ mail : info@rgbooks.net 
Website: www.rgbooks.net 

 यह जानकारी मैने इतिहास में रुचि रखने वाले युवाओं
के लिए दी है जो रोज पूछते हैं कि किताबे कहा मिलेगी
और खास कर मेरे ब्राह्मण मित्र जो राजस्थान से बाहर के है यूपी बिहार एमपी बंगाल गुजरात और महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं उनको राजपुरोहित समाज का इतिहास जानने की काफी रुचि रखते हैं उनको सही से पता नहीं है कि राजपुरोहित समाज क्या है क्या भुमिका रहती थी और क्या इतिहास रहा है इसलिए अब आप यह बुक मंगाकर खुद पढ़ो  और समझो
                  
             आपका शुभचिंतक 
           महेन्द्र सिंह मूलराजो गांव ढण्ढोरा हाल चेन्नई
    9840654779

25.6.22

अग्निवीर (अग्निपथ) योजना में राजपुरोहित बच्चे शामिल होने चाहिए।

अग्निवीर (अग्निपथ) योजना में हमारे राजपुरोहित बच्चे शामिल होने चाहिए। साथ ही अधिक से अधिक हिंदू बच्चों को इस योजना का लाभ उठाना चाहिए देश सेवा करने का इससे अच्छा मौका आपको कभी नहीं मिल सकता आप अपनी पढ़ाई के साथ देश सेवा भी कर सकेंगे।

१७.५ से २३ तक के बच्चे जोईन कर सकते हे। 

वहाँ आर्मी की ट्रेनिंग के साथ मुफ़्त पढ़ाई भी होगी। अगर ८ वी पास हे तो १० वी और १०वी पास हे तो १२वी की परीक्षा दे सकते हे। अगर १२वी पास हे तो कोलेज की ३ या ४ साल की पढ़ाई हो जाएगी आर्मी के सर्विस के साथ ग्रैजूएशन पूरा करने का अवसर हे। B.com, B.A या B.Sc करने का मौक़ा हे। 

साथ में चार साल की सैलरी ११ लाख एवं एक मुस्त ११ लाख रिटायरमेंट पे मिलेंगे। ११ लाख में छोटा मोटा धंधा या परिवार को मदद कर सकते हे। 

आर्मी ट्रेनिंग आप को अनुशासन सिखाती हे और मज़बूत बनाती हे। 
देश की सेवा का मौक़ा एवं देशभक्त बनाती हे।  ताकि आनेवाली मुश्किलों में आप जूज सको। 

डॉक्टर दिनेश पुरोहित। 
गाँव : बागरा ज़िल्ला : जालोर 
हाल ह्यूस्टन अमेरिका। 

 भारतीय वायु सेना में रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है

New User से रजिस्ट्रेशन कर Apply करें
👇🏼👇🏼👇🏼

अधिक जानकारी के लिए आप टीम सुगना फाउंडेशन के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकते हैं 9286464911 

21.6.22

आगरा मे वर्ल्ड योगा डे पर योग शिविर का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आगरा में अलग-अलग जगहों पर योग शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसका नेतृत्व सुगना फाउंडेशन के संयोजक डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित कर रहे हैं
योग शिविर अलग-अलग समय पर अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं जो कि इस प्रकार है
स्थान सेक्टर 4 सेंट्रल पार्क आवास विकास कॉलोनी आगरा,   रुद्राक्ष पार्क समिति सेक्टर 4B आवास विकास कॉलोनी ओर M D जैन Inter कॉलेज हरी पर्वत चौराहा आगरा। 
 ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और RAJPUROHIT SAMAJ INDIA से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇 


कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट आप राजपुरोहित समाज इंडिया के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे। 
अब आप मुझे सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर फॉलो कर सकते हैं। जहां पर हर रोज मिलेगा आपको कुछ नया ...



फिर मिलता हूं। किसी ने नई पोस्ट के साथ तब तक के लिए इजाजत दीजिए ....आपका सवाई सिंह राजपुरोहित


20.6.22

स्वतंत्रता सैनानी व सुमेरपुर के प्रथम सरपंच राजगुरू की 60 वीं पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सैनानी बाबूलाल राजगुरु 60 वीं पुण्यतिथि पर उनके स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। 
अतिथियों समेत राजगुरु के परिजनों ने प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित ओर पुष्पांजलि अर्पित की। जगदीश राजगुरु ने उनके जीवनी व प्रथम सरपंच रहते सुमेरपुर में करवाये गए विकास कार्यो की जानकारी एवम राजगुरु ने देश की आजादी में अपना जीवन समर्पित कर दिया था ! पालिका अधिशाषी अधिकारी एवं स्टॉफ द्वारा राजगुरु सर्किल पर माल्यार्पण किया गया जिसमे नगरपालिका बाली अधिशाषी अधिकारी मनोहरलाल जाट एवं पालिका उपस्थित रहे।

सुमेरपुर को विकास के पथ पर ले जाने के लिये उनके प्रयास हमेशा याद किये जायेंगे। इस दौरान दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती उदयपुर, जनप्रतिनिधि विधायक जोराराम कुमावत, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनोप सिंह जी , महेश परिहार,शैतान कुमार, विप्र फाउंडेशन के सदस्य , नगरपालिका के पार्षद मंछाराम कच्छवाह, गोविंद राठौड़, चतराराम मेघवाल, खूबचन्द खत्री, नरेश माली, गॉव चौधरी नारायण जी, एडवोकेट रतन जी गेहलोत, प्रवीण देवड़ा, जीतू माली, विवेक सिंह राजपुरोहित, तेज सिंह रामनगर, देवेन्द सिंह सिसोदिया , सुमेर सिंह नाडोल , नाहर सिंह जाखोड़ा आदि मौजूद रहे।

राजपुरोहित विकास संघ फालना अध्यक्ष पद पर श्री मुकेश सिंह सोनाणा निर्विरोध निर्वाचित हुए।

राजपुरोहित समाज मै हर्ष की लहर.. 
श्री राजपुरोहित विकास संघ फालना के अघ्यक्ष श्री मुकेशसिंह सोनाणा र्निविरोध चुने गये त्रिवार्षिक चुनाव में र्निविरोध चुनने की परम्परा बरकरार रही अघ्यक्ष सुमेरसिह जी आकदडा एवं कार्यकारीणी सदस्यों सहित सभी ख्यातिवान समाजबन्धुओं के निर्णय ले यह र्निविरोध चुनाव सफल रहा। 



19.6.22

निकिता राजपुरोहित ने किया समाज का नाम रोशन

मैसूरु :- बेटी सजाओ,बेटी पढ़ाओ, खुशहाली बढ़ाओ सुश्री निकिता सुपुत्री दिनेश सिंह राजपुरोहित माताजी शारदा देवी। मूल निवासी गाँव नोखा,हाल निवास स्थान हुलहल्ली,तहसील नजनंगुड़ ने कर्नाटक 12वीं बोर्ड परीक्षा में 95% प्रतिशत अंक प्राप्त किया । लाड़ली बिटियाँ सुश्री निकिता राजपुरोहित ने भविष्य का लक्ष्य साध कर कड़ी मेहनत व लगन की बदोलत परिवार, स्कूल,गांव तथा समाज का नाम रोशन किया । 
सुश्री निकीता गौरवमयी उपलब्धि का श्रेय समाजसेवी स्व.श्री कानसिंह सिया धर्मपत्नी गवरी देवी,बनूर डाॅ.महेन्द्रसिंह राजपुरोहित-संतोष कंवर,बन्नूर राजेश सिंह-रेखा कंवर,रोशन सिंह,दर्शन सिंह, विराट सिंह, कंगना,वन्या,मंजूलता,राजेन्द्र सिंह,सरोज,शक्ति सिंह,गोपाल सिंह,प्रेमसिंह,देवीसिंह,ओमसिंह, श्रवण सिंह,रोशनसिंह,भगवान सिंह,शिव सिंह समस्त सिया परिवार एंव अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज की तरफ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं । निकीता राजपुरोहित की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है ।

श्री खेतेश्वेर आरोग्य भवन का शिलान्यास श्री तुलसाराम जी महाराज जी के कर कमलों द्वारा किया गया

अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज विकास संस्थान ब्रह्मधाम तिर्थ आसोतरा शाखा जोधपुर के तत्वावधान में श्री खेतेश्वर आरोग्य भवन का शिलान्यास का शुभ मुहूर्त में ब्रह्मर्षि ब्रह्मचार्य ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर सद्गुरु श्री श्री तुलछारामजी महाराज के कर कमलों द्वारा किया गया। शिलान्यास स्थल एम्स गेट संख्या 4 के सामने आज 19 जून 2022 प्रातः 11 : 30 बजे संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज के बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।





 फोटो सौजन्य :-श्री रावलसिंह जी कनोडिया 

श्री खेतेश्वर धाम, काशीमीरा में समाज बंधुओं की आम सभा रखी गई है।

आदरणीय समाज बन्धुओ जय श्री रघुनाथजी री सा🙏
सभी समाज बंधुओं को सूचित किया जाता है कि दयालु संत  एवं  श्री राजपुरोहित खेतेश्वर सेवा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष श्री श्री 1008 श्री बालकदास जी महाराज के सानिध्य में आज रविवार,  दिनांक 19.06.2022 को प्रातः 11 बजे खेतेश्वर धाम, काशीमीरा में समाज बंधुओं की आम सभा रखी गई है।
आम सभा में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे एवं पालघर जिले से समाज बंधुओं को संस्था के सदस्य  बनाने एवं संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी का विस्तार करने के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा।
अतः समर्पित होकर सेवा भाव के साथ तन, मन एवं धन से सेवा करने वाले समाज बंधुओ को गुरु महाराज जी की आज्ञा से संस्था की वर्तमान कार्यकारिणी में शामिल करना प्रस्तावित है।
 उसी दिन गुरु महाराज जी के सानिध्य में आगामी पुर्णिमा की बोलीया लगाई जाएगी । अतः सभी समाज बंधु समय पर पधारने की मेहरबानी करावें।
निवेदक : श्री राजपुरोहित खेतेश्वर सेवा संस्था।
महा प्रसादी का समय : दोपहर 2 बजे से 🙏🏼🙏

डिब्बावाला कहते सब भाई इसी नाम से प्रसिद्धि हमने पाई ..कवि महेश राजपुरोहित

डिब्बावाला कहते सब भाई
इसी नाम से प्रसिद्धि हमने पाई
डब्बा पहुंचाना है हमारा काम 
इसी काम ने हमें पहचान दिलाई
हमेशा पहुंचाते है डिब्बा पूरी मुंबई
कार्यशाला हो या दुकान मेरे भाई
भारतीय रेल ने इसपर छाप लगाई
हम है मुंबई पर आश्रित मेरे भाई
मेहनत से नाम कमाया मेरे भाई
एक नया इतिहास बनाया मेरे भाई
गिनीज बुक में नाम लिखवाया
डिब्बा वाला मैं कहलाया 
मैं हूं मुंबई का कर्णधार
मुंबई मेरे जीने का आधार
सारे मुंबई में फैला हमारा ग्रुप
इसलिए जल्दी पहुंचा देते खूब
स्वरचित लिखित मौलिक
सर्वाधिकार सुरक्षित अप्रकाशित
कवि श्री महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी

राजपुरोहित प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह 2022

अखिल भारतीय राजपुरोहित समाज के लिए विशेष सूचना जिन छात्र-छात्राओं ने पूरे भारतवर्ष के किसी भी जगह से वर्ष 2022 में कक्षा 12 में कक्षा 10 में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन सभी को सम्मानित करने का फैसला लिया गए हैं आवेदन की अंतिम तारीख मतलब आज 19 जून 2022 है शाम को 8:00 बजे तक नीचे जो व्हाट्सएप नंबर लिखे हुए हैं उस पर डिजिटल मार्कशीट का फोटो पासपोर्ट साइज फोटो और एक सादे कागज पर अपनी डिटेल लिखकर निम्न नंबरों पर व्हाट्सएप कर सकते हैं उक्त कार्यक्रम सुमेरपुर के निकटवर्ती शिवगंज में आयोजित होगा।
अधिक से अधिक छात्र-छात्राएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर समाज का गौरव बढ़ाएं..


18.6.22

संत श्री तुलसाराम जी महाराज का चातुर्मास 1981 से 2022 तक कब कहां हुआ।

चातुर्मास
परम पूज्य गुरुदेव श्री खेतेश्वर महाराज के परम शिष्य व ब्रह्मा सावित्री पीठाधीश्वर श्री तुलछाराम जी महाराज द्वारा श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थं व भारत के अन्य धार्मिक स्थलों पर चातुर्मास किया हैं आप द्वारा अभी तक किये गये चातुर्मास का वर्णन इस प्रकार से हैं।
1981 – इन्द्राणा
1982 – पीपलिया
1983 – पीपलिया
1984 – पीपलिया
1985 – आसोतरा मंदिर
1986 – आसोतरा मंदिर
1987 – आसोतरा मंदिर
1988 – आसोतरा मंदिर
1989 – आसोतरा मंदिर
1990 – आसोतरा मंदिर
1991 – आसोतरा मंदिर
1992 – माउंट आबू, सिरोही
1993 – आसोतरा मंदिर
1994 – आसोतरा मंदिर
1995 – ओडवाड़ा, जालोर
1996 – आसोतरा मंदिर
1997 – आसोतरा मंदिर
1998 – आसोतरा मंदिर
1999 – आसोतरा मंदिर
2000 – हरिद्वार
2001 – आसोतरा मंदिर
2002 – गुरू प्याऊ जुझाणी नाडी
2003 – नाशीक
2004 – आसोतरा मंदिर
2005 – ब्रदीनाथधाम
2006 – रामेश्वरधाम
2007 – जगनाथपुरी धाम
2008 - द्वारका धाम
2009 – पथमेड़ा, गौधाम
2010 – आसोतरा मंदिर
2011 – नेपाल देवगाट
2012 – आसोतरा मंदिर
2013 - आसोतरा मंदिर
2014 - पुष्कर जी
2015 – नाशिक, कुम्भ
2016 – आसोतरा मंदिर
2017 – श्री बिजरोल खेड़ा
2018 – श्री कोलायत
2019 – आसोतरा मंदिर
2020 – गुरू प्याऊ जुझाणी नाडी
2021 – आसोतरा मंदिर
2022 – ब्रदीनाथधाम 
( 13 जुलाई, 2022 से 10 सितंबर, 2022 )

अन्नत चतुदर्शी – गुरूमहाराज श्री तुलछारामजी के चातुर्मास में अन्नत चतुदर्शी आती है उसी दिन श्रीश्री 1008 श्री तुलछारामजी महाराज का जन्मदिन भी होता है जिसको सभी भक्त भाविकों व गुरूमहाराज द्वारा बड़े हर्ष, उत्साह व श्रद्धा के साथ मनाया जाता है।
गुरू महाराज श्री तुलछारामजी के चातुर्मास में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रम एवं त्यौहार निम्न प्रकार से है !
1. गुरुपूर्णिमा
2. श्री कृष्णा जन्माष्ठमी
3. गायत्री यज्ञ
4. कार्तिक पूर्णिमा
न्यूज़ स्पॉन्सर्स
www.hamsinstitute.com 

13.6.22

राजपुरोहित बाहुल्य निंबाड़ा गांव में 550 साल में पहली बार ऐसा निर्णय लिया

 राजपुरोहित समाज की बहुत ही सराहनीय पहल 

सामाजिक जीवन में इस तरह की अगर खबर कहीं से निकलकर के आती है तो सामाजिक समरसता जाति प्रथा और भेदभाव को खत्म करने के लिए यह सुखद तस्वीर है।

राजपुरोहित बाहुल्य निंबाड़ा गांव में 550 साल में पहली बार ऐसा निर्णय लिया है घोड़े पर चढ़ाया दलित दूल्हा बंदोली में साथ चले साथ ही दिया नेग ।

निंबाड़ा राजपुरोहित समाज की नई पहल 
 दलित समाज के दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर बंदोली निकाली इस प्रकार का काम सभी गांवों में जरूर होना चाहिए इसे बहरी वामपंथी लोग आकर स्थानीय लोगों में जहर घोलने का काम नहीं करेंगे और सामाजिक समरसता बनी रहेगी जाति व्यवस्था जाति व्यवस्थाओं की जगह पर है लेकिन सामाजिक परंपराओं में किसी के साथ भेदभाव करना उचित नहीं है सब को जीने का हक है।

11.6.22

तिलवाड़ा मेले में गुरुदेव श्री खेतारामजी महाराज के प्रत्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का साक्षात्कार करवाना व्रतांत

तिलवाड़ा मेले में गुरुदेव श्री खेतारामजी महाराज के प्रत्यक्ष अन्नपूर्णा देवी का साक्षात्कार करवाना व्रतांत🙏
बात है 1972 की श्री खेतारामजी महाराज चैत्री मेले मल्लिनाथ तिलवाड़ा पधारे हुए थे। वही बापजी ने अपना तम्बू डाला हुआ था बाहर बापजी का घोड़ा घास के ठान पर खड़ा ओर भक्त गण बावजी से मिलने आते जाते रहते। इसी समय मेले में चिकित्सा अधिकारी अफसर के पद पर समाज बन्धु थे। जिनमें से एक थे डॉ देवी सिह जी लाम्बिया दोनों ने बावजी का आशीर्वाद लिया।
बावजी के सानिध्य में शाम हो जाती मालूम ही नही पड़ता। तभी देवी सिह जी निकलने लगे कि ड्यूटी पर जाके पुनः वापस आता हूं।
तभी बावजी के मेले के भोजन सहयोगी श्री घेवर जी राजपुरोहित गाव सिलोर बापजी के पास परात में आता लेकर आये और कहा दाता कतरो ऑटो तैयार करू। तब बापजी ने कहा " पीपा अटेलाव" ओर बापजी ने अपने हाथो से कुछ आटा ओर परात में डाला और घेवरजी सिलोर को कहा कि ओ ऑटो ढाकेन राखजो ओर दूसरे सेवादार को एक बण्डी लेकर मेले की दुकान से घी लाने हेतु भेजा।
सेवादार घी लेकर आया और घेवरजी को देदिया। भोजन मुश्किल से 14, 15 जनों का बना होगा। शाम होते होते मेले में भक्त भाविक दाता के तम्बू की तरफ आने लगे। मंडी में आये अन्यलोग भी वहां आगये। ओर सबने भोजन ग्रहण किया।
डॉक्टर देवीसिंह जी बताते है कि उनकी आंखों के सामने 50, 60 लोगो ने भोजन ग्रहण किया लेकिन आटा ओर घी में कोई कमी नही आई। यह देख उन्हें गुरुमहाराज श्री खेतारामजी महाराज की दिव्य शक्तियो का आभास हुआ कि ये कोई साधारण व्यक्ति नही है। ये किन्ही उद्देश्य की पूर्ति हेतु अवतरित हुए है।

जय गुरुदेव
पोस्ट लेखन 
महेंद्र सिंह राजपुरोहित भीनमाल
Mo 8094469293

8.6.22

समाज की लाडली बेटी मेघा राजपुरोहित पिलोवनी

जन्मदिन पर विशेष
राजपुरोहित समाज की लाडली बेटी मेघा राजपुरोहित पिलोवनी 
हम आपके सफल सुखद व मंगलमय जीवन के साथ लम्बी उम्र की कामना करते हैं। साथ ही आशा करते है कि आपकी कलम की लेखनी से समाज को हमेशा मार्ग दर्शन मिलता रहे। समाज के हर युवा वर्ग को हमेशा की तरह समाज एकता शिक्षा एवं संस्कार की भावना के साथ साथ समाज हितैषी कार्यों में प्रोत्साहित करते रहें। आपने काव्य गौरव सम्मान से पूरे राजपुरोहित समाज का नाम गौरवान्वित किया है ।
आपने राष्ट्रीय स्तर के बड़े बड़े मंचों से अपनी कविताओं के काव्य पाठ किये है।आपकी काव्य रचनाओं को  देश की प्रिंट मीडिया ने हजारों बार अपने अखबारों में छापी है।आपने बड़े बड़े मंच संचालन किये हैं।आप स्कूली शिक्षा से ही काव्य पाठ से अपनी मधुरमय रचनाओं से अभिभावकों का मन मोह लेते थे।आपके बारे में जितना लिखू,उतना ही कम है।आपकी प्रेरणा हमारी संस्कृति है।आप समाज की सच्ची सेवक बनकर अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर रहे ।

आपकी कामयाबी समाज के सभी युवाओ के लिए प्रेरणा दायी है तथा हमेशा-हमेशा आपको सफलता रूपी पथ मिलता रहे इसी आशा और विश्वास के साथ 
जगत जननी,माँ अम्बे से यही प्राथना है कि,वह आपको वैभव, ऐश्रव्य,उन्नति,प्रगति,आदर्श स्वास्थ्य,प्रसिद्धि ओर समृद्धि,के साथ साथ आजीवन,आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे।
शुभेच्छु
    गजेन्द्र सिंह राजपुरोहित पिलोवनी
     जयपुर

5.6.22

पुणे में श्री खेतेश्वर मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

 पुणे महानगर में राजपुरोहित समाज द्वारा आयोजित श्री खेतेश्वर मंदिर एवं समाज भवन की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुई । 


5 दिन तक चले महोत्सव में 30 मई को विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें संत श्री निर्मल दास जी महाराज, श्री बालक दास जी महाराज, डॉ वेदांताचार्य श्री ध्यानाराम जी महाराज सहित कई संत महात्माओं का सानिध्य भक्तों को मिला।
 4 जून 2022 ब्रह्मधाम गादीपति संत श्री तुलसाराम जी महाराज दयालु संत श्री बालक दास जी महाराज महामंडलेश्वर श्री निर्मल दास जी महाराज श्री सत्यानंद जी महाराज समाधि गिरी जी महाराज लाल दास जी महाराज महंत बाबूजी महाराज सहित कई संत महात्माओं की पावन सानिध्य में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न हुई महोत्सव को लेकर समाज भवन एवं मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
इस अवसर पर पुणे राजपुरोहित समाज द्वारा बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई प्रतिष्ठा महोत्सव में पूरे भारत से समाज बंधुओं ने शिरकत की जिसमें आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित और के पूर्व विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित बसंत महाराष्ट्र पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राज के पुरोहित मेजर जनरल नरपत सिंह राजपुरोहित, समाजसेवी श्रीमंत रमेश सिंह व्यास बोया, बाबूसिंह कालूड़ी तूफान सिंह संकरण, विजय सिंह भवरानी, प्रतापराज जेतपुरा पाली कांग्रेस विधानसभा महावीर सिंह सुकरलाई, चुन्नीलाल चाडवास, समाजसेवी एवं पर्यावरणविद् डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित रामासनी बाला हॉल बनूर तेज सिंह मोहराई हिरसिंह मोहराई पप्पूसिंह मोहराई अमरसिंह मोहराई शंकर सिंह दोनडी महेंद्र सिंह पिंटूसिंह मोहराई ढगल सिंह मोहराई हापुसिह मोहराई लक्ष्मण सिंह भैसाना बाबूसिंह नोरवा गुलाब सिंह आना शंकर सिंह धनगरवास पृथ्वी सिंह धंगरवास उ त्तम सिंह चंडावल राजेंद्र सिंह पुनाडिया केशर सिंह गदाना गोपाल सिंह आकडावास गोविंद सिंह वनदार नारायण सिंह वनदार कवि सुख सिंह आउवा मिश्री सिंह मंड्या गजेन्द्र सिंह सुमेरपुर नरेद्र सिंह पावा चंद्रसिंह बिकरलाई हनुमत सिंह पलासिया बाबूलाल पुराडा, दिनेश सिंह ऊन साहित बंधुओं ने शिरकत की
इस अवसर पर समाजसेवी डॉ महेंद्र सिंह जी राजपुरोहित का पुणे राजपुरोहित समाज द्वारा स्वागत किया गया। समारोह में मंच संचालन चंदन सिंह धागदवास वास ने किया।





Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (197) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (552) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1128) Rajpurohit Samaj (248) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (27) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (98) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (366) सूचना (304) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना