डिब्बावाला कहते सब भाई
इसी नाम से प्रसिद्धि हमने पाई
डब्बा पहुंचाना है हमारा काम
इसी काम ने हमें पहचान दिलाई
हमेशा पहुंचाते है डिब्बा पूरी मुंबई
कार्यशाला हो या दुकान मेरे भाई
भारतीय रेल ने इसपर छाप लगाई
हम है मुंबई पर आश्रित मेरे भाई
मेहनत से नाम कमाया मेरे भाई
एक नया इतिहास बनाया मेरे भाई
गिनीज बुक में नाम लिखवाया
डिब्बा वाला मैं कहलाया
मैं हूं मुंबई का कर्णधार
मुंबई मेरे जीने का आधार
सारे मुंबई में फैला हमारा ग्रुप
इसलिए जल्दी पहुंचा देते खूब
स्वरचित लिखित मौलिक
सर्वाधिकार सुरक्षित अप्रकाशित
कवि श्री महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी