⚽ आमंत्रण -वॉलीबॉल टूर्नामेंट . खेलेगा समाज - जीतेगा समाज
अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी समाज बंधुओ को सूचित किया जाता हे की आज से अहमदाबाद में प्रारंभ हो रहे 2 दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ संत श्री श्री 1008 श्री बालकदासजी महाराज जी द्वारा किया जायेगा ।
राजपुरोहित समाज के समस्त खेल -प्रेमियों को सूचित करते हुए अत्यंत हर्ष और उत्साह की अनुभूति हो रही है कि खेलों के पिछले सफल आयोजनों के बाद एक बार फिर 10 और 11 जून 2023 को भव्य राजपुरोहित वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है।
जिसमे राजपुरोहित समाज की एक से बढ़कर एक उम्दा टीमें भाग लेंगी।
दो दिन तक मांगलिय वाटिका में रोमांच,और जुनून आसमान में गुंजायमान होगा ।
राजपुरोहित शूटिंग वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2023 अहमदाबाद
जीत का संघर्ष और सुख और आनंद लहर हमारी आंखों के सामने जीवंत होगी। खेल टूर्नामेंट देखने से खेलने और स्वस्थ जीवनचर्या अपनाने की प्रेरणा मिलती है। तो आइए 10 एवं 11 जून को और अपने शरीर में सुषुप्तावस्था पड़े खेल हार्मोन्स को पुनः जागृत करे।
अहमदाबाद में आयोजित खेल टूर्नामेंट भव्य और यादगार होता है इसके लिए किसी प्रमाणपत्र की आवश्यकता नही है।
अतः राजपुरोहित समाज के हर उम्र के खेल प्रेमियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर खेल प्रेमी समाज के नागरिक होने का परिचय दे।
स्थान- मांगलिय वाटिकाम सोला भागवत रोड, अहमदाबाद
दिनांक- 10 जून और 11जून 2023, समय शाम 5 बजे
आयोजक -राजपुरोहित समाज अहमदाबाद
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911