राजपूरोहित युवा फाउंडेशन सुरत के कार्यकर्ताओं ने सप्ताहिक सेवा कार्यक्रम के रूप में सीताराम गौशाला कोसमाडा में देकर पूर्ण की यह सप्ताहिक सेवा का काम प्रत्येक रविवार के दिन अलग-अलग जगह सेवा के रूप में दिया जा रहा है। इस रविवार 11 जून 2023 को आसरा वृद्धाश्रम अल्थान सूरत दी जाएगी।
प्रदीप राजपुरोहित ने बताया राजपुरोहित युवा फाउंडेशन सुरत द्वारा प्रत्येक रविवार को जीवदया और मानवसेवा पुनीत कार्य निर्मित "अनुकम्पा प्रसादी" स्वरूप सेवा कार्य किया जाता है इस सेवा कार्य में कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक रविवार को "गौशाला, अनाथाश्रम, वृद्धाश्रम"आदि में सेवा का पुनीत कार्य किया जाता है !
सेवा कार्य स्थल
अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञापन
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 12 अलग-अलग पोस्ट पुरे एक साल तक मात्र 1199/- ऑफर मात्र 1 दिन के लिए शेष जल्दी करे बुकिंग अपना विज्ञापन ओर अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें.
या देखें यह वीडियो
Great
ReplyDelete