जय सियाराम, जय गुरुदेव
परम पूज्य दयालु संत श्री श्री 1008 सतगुरुदेव श्री बालकदासजी महाराज का दिव्य चातुर्मास 3 जुलाई 2023 से शुरू हो रहा है इस साल तपोस्थली नर्मदा माता (नदी) पोर गाम जो बड़ौदा से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जो पूरे गुजरात के सभी शहरों से कोई भी संस्था, कमेटी, फर्म, व्यक्ति विशेष भी अपना योगदान इस मे लिखवा सकते है। इस चातुर्मास में भोजन प्रसाद की बोली के लिए निम्नलिखित रक़म तय की गई है गुरु महाराज के द्वारा 51000/- पूरे दिन के लिये । 25000/- एक समय के लिये (सुबह/शाम), 11000/- सुबह नाश्ता के लिए इसके उपरांत पूर्णिमा के लिए 251000/- और अमावस्या तथा जन्माष्टमी के लिए 151000/- की राशि तय की गई है ।
ये चातुर्मास दिव्य ओर भव्य हो इसके लिए आप सभी का सहयोग महत्वपूर्ण होगा ।
आप सभी गुरुभक्त समाज बंधु , सनातन धर्म प्रेमी इस सेवा में अपने कमाई का कुछ अंश देकर पुण्य ज़रूर कमाए
भोजन की बोली लिखवाने के लिए संपर्क करे
विक्रम सिंह खेड़ापा 88660 18300, मूल सिंह हियादेसर 9978771313
ये चातुर्मास कार्यक्रम संपूर्ण राजपुरोहित समाज गुजरात द्वारा आयोजित होगा । समन्वय और सेवा कार्य राजपुरोहित समाज विकास ट्रस्ट वडोदरा
हिंदू पंचांग के अनुसार चातुर्मास का प्रारंभ इस बार 29 जून को देवशयनी एकादशी के दिन से शुरू है जिसक समापन इस बार 23 नवंबर को होगा चातुर्मास में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता क्योंकि मान्यता है कि इस समय भगवान विष्णु योग निंद्रा में होते हैं इसलिए कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता है।
आइए जानते हैं समाज के महान संतो के दिव्य चातुर्मास कहां पर हैं। दिए गए लिंक पर क्लिक करें
पूज्य गुरुदेव संत श्री निर्मल दास जी महाराज का चातुर्मास
आदि संतों के चातुर्मास की जानकारी आप राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911