राजस्थान उच्च न्यायालय, राजस्थान न्यायिक अकादमी,राज्य एवम जिला विधिक सेवा एवम राजस्थान के समस्त जिला न्यायालय हेतु चयनित राजपुरोहित समाज बंधुओ को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.... टीम सुगना फाउंडेशन राजपुरोहित समाज इंडिया
1.अजीतसिंह पिलोवणी
2.गौरवसिंह मादा
3.महेन्द्रसिंह घेनडी
4.गजेन्द्रसिंह तालकिया
5.खेतसिंह फुलासर
6.निशा हनुमान गढ
7.विनेश सांचौर
8.दीपक आडसर
9.शक्तिसिंह सांकरणा
10.पर्वत सिंह तालकिया
11.नितेश सिंह जी नारवा
12. शिल्पा सुकरलाई
13.धीरज देसलसर
14.भावना सवाई छोटी
15.प्रताप सिंह खेड़ापा
16.मुकेश चावंडा
17.तिलोक सिंह बिसू
18.मनोज सणतरा
19.राधेश्याम जोरावरपुरा
20. भुपेंद्रसिंह राजलदेसर
जितने भी नाम हम लोगों ने यहां पर उपलब्ध करवाएं हैं यह सभी डिटेल मुझे व्हाट्सएप और फेसबुक पेज के माध्यम से मिली है हो सकता है इसमें किसी जानने वाले बंधु का नाम नहीं है तो आप मुझे सूचित करें हम नाम की डिटेल में अपडेट करेंगे।
सभी को 15 जून से 21 जून के बीच अपने इच्छित स्थान पर नियुक्ति पाने हेतु प्राथमिकता ऑनलाइन भरनी है। मेरिट कम प्राथमिकता के अनुसार स्थान आवंटन होगा।
सभी के दस्तावेज सत्यापन 27 जून से 02 जुलाई के मध्य रजिस्ट्रार परीक्षा राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर में होगा।
सभी को पुनः हार्दिक शुभकामनाएं. शौर्य प्रताप सिंह मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911