सूरत में नारियली पूर्णिमा,रक्षाबंधन के पावन पर्व पर संघ द्वारा 94 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई श्री खेतेश्वर मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए ।
राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के पदाधिकारी ओर कर्मठ सारथी व आज यात्रा के लाभार्थी अर्जुनसिंह मोरखा,मदनसिंह बारवा, हनुमानसिंह मादा व प्रसाद के गोविंदसिंह कोलासर,नरेंद्रसिंह नरेना स्वागत यात्रा परिवार के नारायणसिंह काकेलाव, नरेशसिंह बीती, पुरुषोत्तमसिंह असाड़ा, नरपतसिंह इंद्राणा, पप्पूसिंह साकरणा, गंगासिंह रायथल, शैतानसिंह तालकिया, भरतसिंह भेटाला द्वारा किया गया ।
साथ ही समाज की बाल प्रतिभा लवकुमार पपुसिह साकरणा जो स्केटिंग बास्केटबॉल में रसिया जाकर भारत का नाम रोशन किया और गोल्ड लेकर आया है उनका सम्मान राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन व यात्रा संघ के सदस्यों ने किया।
पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया वर्तमान समय मे समाज के ऊपर अंदर ओर बाहर दोनों जगह से महत्वकांक्षी लोगो द्वारा आघात करने की कोशिश की जा रही है अतः सभी मिलकर प्रेम सद्भावना के साथ सभी के सहयोग से आगे बढ़ना है और आज मातृशक्ति की विशाल संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की यात्रा संघ के श्री प्रकाश जी बरलूट ने आगामी गौ नवरात्रि का भव्य कार्यक्रम पथमेड़ा द्वारा सिरोही की पुण्यधरा पर होने जा रहा है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी और नरपतसिंह इंद्राणा ने सभी कार्यकताओ भक्तो समाज बन्धुओ यात्रा में पधारे सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911