न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

Showing posts with label महेन्द्रसिंह. Show all posts
Showing posts with label महेन्द्रसिंह. Show all posts

5.2.24

जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है सत्य, प्रेम और न्याय का मार्ग ही धर्म का मार्ग - राजपुरोहित

'धर्मो रक्षति रक्षतः' - जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है सत्य, प्रेम और न्याय का मार्ग ही धर्म का मार्ग - महेंद्र सिंह राजपुरोहित

जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसको रक्षा करता है। सत्य, प्रेम और न्याय का मार्ग ही धर्म का मार्ग है। अंतिम सत्य को केवल धर्म के प्रकाश में ही महसूस किया जा सकता है। धर्म के मार्ग पर चलकर और अच्छे कर्म करके ही संस्कारित होते हैं नागरिक समाज और राष्ट्र को मजबूत और संगठित बनाता है। की प्रगति, जामृति, क्रांति, शांति राष्ट की एकता, अखंडता और सद्भाव में ही समाज निहित है। वर्तमान समय में पूरा समाज ब्राहमणों की ओर देख रहा है।

इसी उम्मीद के साथ. इसी शुभ भावना और शुभ कार्य से प्रेरित होकर एकजुट करने के लिए एबीबीएम की स्थापना की गई है, संपूर्ण ब्राहमण समाज, देश-विदेश में बसे ब्राहमणों पर मर्यादा निर्माण की जिम्मेदारी है अपनी भारतीय संस्कृक्ति की पवित्र परंपरा को वैश्विक बनाना और उसे अक्षुण्ण रखना। इन्हें सुनियोजित ढंग से एकत्रित करके एक ब्रह्मसूत्र में पिरोकर एक अभिनव सृजन करना है, ब्रहम-चिंतन एवं ब्रह्म-कर्म द्वारा राष्ट जागरण के लिए नवीन ब्राह्मण समाज की संरचना। हमें राजनीतिक, आध्यात्मिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक सभी क्षेत्रों में अपना महत्व स्थापित करना होगा। इसके लिए, प्रत्येक क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट्र के ब्राह्मण समाज के सभी सदस्यों का योगदान हर स्तर पर अपेक्षित है। हमें एक झंडे, समूह, संगठन के नीचे खड़ा होना है और श्रवयं राष्ट जागृयाम पुरोहित की उक्ति को।

चरितार्थ करना है। इस दिशा में हमारी संस्था द्वारा विभिन्न योजनाएँ बनाई जा रही हैं।

आध्यात्मिकः हमारे समाज में ब्राहमणों, संतों और पुजारियों की भूमिका शिक्षा प्रदान करना, यज्ञ अनुष्ठान करना, मंदिरों में पूजा करना है। अभिषेक, विभिन्न संस्कार और संकीर्तन आदि करने से

सामाजिक सोच और कार्य प्रणाली में भारी बदलाव आया है नया नया युग. तो तदनुसार, ब्राह्मण जाति के विचारक, कर्मकांडी पुजारी, कर्मकांडी, पुजारी, कथावाचक आदि होंगे समय के अनुरूप आचरण भी अपनाना होगा। तीर्थ, आश्रम, आरण्यक, गुरुकुल, देवालय भारतीय संस्कृति के आधार स्तंभ हैं। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी और पोषण का दायित्व भी बाह्मण समुदाय का है। इस दृष्टि से अनेक वेद पाठशालाएँ, गुरुकुल - देश के कोने-कोने में संस्कारशालाएं और मंदिर, आश्रम, तीर्थ, मठ कथा के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं- शिक्षण प्रशिक्षण, ऐसे सभी महत्वपूर्ण मुद्दों पर अच्छी सलाह, सहयोग, सुरक्षा की अत्यधिक आवश्यकता रहेगी, और हमारे परम पूज्य शंकराचार्य संत, महंत, मठाधीश, धार्मिक गुरु अयोग गुरुओं का मार्गदर्शन। डालने के लिए उन्हें क्रियान्वित करने के लिए आध्यात्मिक क्षेत्र में विशेष प्रयास करने होंगे।

सामाजिकः ब्राहमण समाज के लोगों का सामाजिक स्तर ऊंचा उठाने के लिए विशेष पहल शुरू करनी होगी. हरेक का समाज में व्यक्ति के जीवन स्तर में सुधार होना चाहिए। उन्हें खुशियाँ मिलें. उनकी जीवनशैली का स्तर और मानसिकता ऊपर उठनी चाहिए, ब्राहमण समाज के प्रत्येक सदस्य को सभ्य, सुसंस्कृत एवं अच्छा नागरिक बनना चाहिए। विभिन्न धार्मिक कार्यों जैसे उपनयन, विवाह, उत्सव आदि में व्यय बहुत

अधिक होता है। एक आम आदमी यह बोझ नहीं उठा सकते. इसलिए सामूहिक उपनयन, सामूहिक विवाह, त्यौहार, अनुष्खन आदि की प्रगतिशील परंपराएँ हैं हमारे समाज में विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। एबीबीएम असाधारण रूप से प्रतिभाशाली युवाओं को प्रोत्साहित और सम्मानित करता है हमारे समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अवेखनीय कार्य किया जिससे समाज के अनेक भाई-बहन प्रेरणा ले सकें उनसे और अच्छे जीवन के पथ पर आगे बढ़ें। विस्तार हेतु मासिक पत्रिकाएँ, स्मारिकाएँ एवं साहित्य का सृजन किया जाता है संगठन का नेटवर्क और एबीबीएम की उपलब्धियों के बारे में जनता तक जानकारी फैलाना। 

RAJPUROHIT SAMAJ की हर पल की न्यूज़ फोटो देखने के लिए राजपुरोहित समाज में तेजी से बढ़ते फेसबुक पेज को" राजपुरोहित समाज इण्डिया पेज" को अभी लाइक कीजिये....
  join official Facebook Page 

And 
Official YouTube Channel 
RAJPUROHIT SAMAJ INDIA 
चैनल सब्सक्राइब करे बैल आईकन भी दबाये 

Operate by
Shaurya Pratap (Sawai) Singh Rajpurohit
Media prabhari
Sugana Foundation 
WhatsApp number 9286464911 

4.2.24

स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के उपलक्ष्य विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

मैसूरु.जिले के बनूर कस्बा स्थित विवेकानंद शिक्षण संस्थान में स्वामी विवेकानंद के 162वी जयंती के उपलक्ष में दो दिवसीय विवेकानंद सांस्कृतिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार शाम को उत्सव का समापन हुआ।

 मैसूरु विश्वविद्यालय के कुलपति लोकनाथ, सेवानिवृत्त कन्नड़ प्रोफेसर डॉ. के.अनंतरामू तथा समाजसेवी महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने स्कूल के बड़े मैदान में आयोजित विवेक उत्सव कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। विद्यार्थियों ने कन्नड़ लोक कला संस्कृति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए । 
पर्यावरण जागृति वैदिके के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि धर्मदर्शी एम.प्रकाश के नेतृत्व में विवेकानंद शिक्षण संस्थान ग्रामीण विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा दे रहा है। यह शिक्षण संस्थान भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पायदान हासिल करेगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को राजपुरोहित ने परितोषित प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय शिक्षण अधिकारी शोभा,प्राचार्य रंगनाथ, उपप्राचार्य शिवकुमार, विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रमोद, प्रधानाचार्य देवराज गौड़ा, बसवैया, यशोदा, जगदीश सिंह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

राजपुरोहित की शादी में राजस्थानी कलाकारों द्वारा बहुत ही सुंदर प्रस्तुति देखें 

👇

24.9.23

दो दिवसीय उड़ान मेघा ट्रेड फेयर का हुआ शुभारंभ

मैसूरु. जीतो मैसूरु चैप्टर के तत्वावधान में दो दिवसीय उड़ान मेघा ट्रेड फ़ेयर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर.गुरु के द्वारा किया गया । इस मेले में सूती कपड़े,साड़ियां, इलेक्ट्रिकल्स,आयुर्वेदिक तेल, दवाइयाँ,खाद्य पदार्थ,साज- सजावट की सामग्री सहित तकरीबन 200 दुकानें सजाई गई है । 

कार्यक्रम के प्रायोजक महाशय ग्रुप के राजेश सालेचा रहे । इस अवसर पर जीतो केकेजी जॉन अध्यक्ष अशोक सालेचा, मुख्य सचिव दिलीप जैन,जॉन संयोजक केकेजी यश्विन जैन, जीतो मैसूरु चैप्टर के अध्यक्ष कांतिलाल चौहान, मुख्य सचिव गौतम सालेचा,उपाध्यक्ष संघवी राजेश सालेचा, मैसूरु लेडीज विंग की चेयरपर्सन भावना सालेचा, मुख्य सचिव रजनी डागलिया, संयोजक मोना भटेवरा, समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित बन्नूर, केकेजी जोन महिला विंग की चेयरपर्सन यस्मा जैन सहित बड़ी संख्या में सदस्य गण उपस्थित रहे ।

21.9.23

समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन

 मैसूर जिले के बनुर कस्बा में विनायक कृपा यशस्वी समुह की ओर से गणपति महोत्सव मनाते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी महेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे। दीप प्रज्वलन से रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया। युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। 30 यूनिट रक्त मंड्या स्थित संजीवनी रक्त कोष में जमा कराया गया। 
इस अवसर पर यशस्वी समुह के संस्थापक देवराज सदस्य शशिकांत गौड़ा, चिराग गौड़ा, प्रीतम गौड़ा, महेन्द्र पलावत, संजीवनी रक्त कोष के निदेशक रघु सतीश गौड़ा,अनिल कुमार सहित बड़ी संख्या में रक्तदाता मौजूद रहे ।
**=== ===**

गुरुजी श्री 1008 श्री सत्यानन्द जी महाराज रविधाम का संदेश भीनमाल में आयोजित राजपुरोहीत समाज महासम्मेलन में पधारने का समाज बन्धुओ को आव्हान


31.8.23

सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 94वी पैदल यात्रा सम्पन्न हुई

सूरत में नारियली पूर्णिमा,रक्षाबंधन के पावन पर्व पर संघ द्वारा 94 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई श्री खेतेश्वर मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए ।
 राजपुरोहित युवा फाउंडेशन के पदाधिकारी ओर कर्मठ सारथी व आज यात्रा के लाभार्थी अर्जुनसिंह मोरखा,मदनसिंह बारवा, हनुमानसिंह मादा व प्रसाद के गोविंदसिंह कोलासर,नरेंद्रसिंह नरेना स्वागत यात्रा परिवार के नारायणसिंह काकेलाव, नरेशसिंह बीती, पुरुषोत्तमसिंह असाड़ा, नरपतसिंह इंद्राणा, पप्पूसिंह साकरणा, गंगासिंह रायथल, शैतानसिंह तालकिया, भरतसिंह भेटाला द्वारा किया गया । 

साथ ही समाज की बाल प्रतिभा लवकुमार पपुसिह साकरणा जो स्केटिंग बास्केटबॉल में रसिया जाकर भारत का नाम रोशन किया और गोल्ड लेकर आया है उनका सम्मान राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन व यात्रा संघ के सदस्यों ने किया।
 पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया वर्तमान समय मे समाज के ऊपर अंदर ओर बाहर दोनों जगह से महत्वकांक्षी लोगो द्वारा आघात करने की कोशिश की जा रही है अतः सभी मिलकर प्रेम सद्भावना के साथ सभी के सहयोग से आगे बढ़ना है और आज मातृशक्ति की विशाल संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की यात्रा संघ के श्री प्रकाश जी बरलूट ने आगामी गौ नवरात्रि का भव्य कार्यक्रम पथमेड़ा द्वारा सिरोही की पुण्यधरा पर होने जा रहा है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी और नरपतसिंह इंद्राणा ने सभी कार्यकताओ भक्तो समाज बन्धुओ यात्रा में पधारे सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।

26.8.23

सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 94वी पैदल यात्रा 31 अगस्त को

 सूरत में हर पूर्णिमा को निकालने वाली पैदल यात्रा (श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन नारियली पूर्णिमा) के पावन पर्व पर पूर्णिमा यात्रा 31 अगस्त दिन गुरुवार को पैदल यात्रा सन्त श्री खेतेश्वर सर्किल पर्वत पाटिया सूरत से सुबह प्रातः 6 बजे पदयात्रा रवाना होकर श्री खेतेश्वर मंदिर तालावड़ी खटोदरा सूरत पहुँचेगी।.

संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया यह 94 वीं पूर्णिमा पदयात्रा है इस पैदल यात्रा के लाभार्थी- मदनसिंह बारवा, अर्जुनसिंह मोरखा, हनुमान सिंह मादा परिवार है साथ ही उन्होंने सूरत में रहने वाले समाज बंधुओ से निवेदन किया कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में पधारकर इस पूर्णिमा पद-यात्रा कि शोभा बढ़ाये। 

👇👇👇👇👇
समाज की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए आप फेसबुक पर राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज & ग्रुप से जरूर जुड़े ओर यूट्यूब पर राजपुरोहित समाज इंडिया चैनल को सब्सक्राइब करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए केवल ब्लू लिंक पर क्लिक करें।



25.8.23

गौ पालक भवन में एक भवन के निर्माण हेतु समाजसेवी महेन्द्र राजपुरोहित ने आर्थिक सहयोग दिया।

मैसूरु. चंद्रयान -3 के लैंडर विक्रम को चाँद की सतह पर सफ़लतापूर्वक उतारने के ऐतिहासिक पल के साक्षी बनने की खुशी में पर्यावरण जागृति वैदिके बनूर के अध्यक्ष व समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने चामुंडी पहाड़ी की तलहटी स्थित पिंजरापोल सोसायटी में कृष्ण मंदिर में तथा गाय की पूजा अर्चना की । सोसायटी परिसर में 22 गौपालक भवन का निर्माण किया जा रहा हैं । जिसमें एक भवन के निर्माण हेतु समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने आर्थिक सहयोग दिया।
 सोसायटी के अध्यक्ष सुमतिलाल पगारिया ने राजपुरोहित के द्वारा की जा रही विभिन्न सेवाकार्यो की सराहना कर सोसायटी की ओर से सम्मान किया गया ।
 इस अवसर पर मैसूरु पिंजरापोल सोसाइटी के अध्यक्ष सुमतिलाल पगारिया,उपाध्यक्ष प्यारेलाल भंडारी,सचिव विनोद खाबिया,कोषाध्यक्ष अशोक धोका, राजस्थान विष्णु समाज सेवा ट्रस्ट के नवयुवक मंडल अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चांदावत, सदस्य रघुवीर सिंह मंडलावत, जाट समाज मैसूरु के संस्थापक प्रकाश ढाका, हैंडपोस्ट गौसेवक महिला मंडल की सदस्य उपस्थिति रही।

9.8.23

भामाशाह डॉ. महेंद्र सिंह राजपुरोहित का सम्मान...


मैसूरु हुणसूरु रोड़ पर एक होटल के सभागार में हास्य कवि सम्मेलन रखा गया । दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । विराट सिंह,वन्या कंवर द्वारा संस्कृत भाषा में स्तुति की प्रस्तुति दी । हास्य कलाकार डॉ.सुनील तरुण, प्रेमा तन्मय तथा प्राची मिश्रा ने मार्मिक देशभक्ति से ओतप्रोत, पारिवारिक तथा समाज सुधार से सम्बन्धित कविताओं की मनभावन प्रस्तुत देकर श्रोताओं की वाहा-वाही लूट कर खूब तालियां बटोरी ।
 कार्यक्रम में परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार व पर्यावरण जागृती वैदिक के बनूर के अध्यक्ष समाजसेवी व भामाशाह डॉ.महेंद्र सिंह राजपुरोहित (कलाप्पा), संतोष कंवर (चंदू) सहित विभिन्न संघ समाज के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । कार्यक्रम में भामाशाह डॉ.महेंद्र सिंह राजपुरोहित (कलाप्पा) का परिवार सहित सामाजिक क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की जनहित गतिविधियां संचालित करने के उपलक्ष में सूबेदार मेजर संजय कुमार के हाथों सम्मान किया गया ।
 इस अवसर पर महाराणा प्रताप राजपूत मंडल,मैसूरु के कोषाध्यक्ष गणपत सिंह बालावत, जीतो मैसूरु चैप्टर के चेयरमैन कांतिलाल चौहान,मुख्य सचिव गौतम सालेचा,कोषाध्यक्ष राजेश सालेचा, तेरापंथ सभा के अध्यक्ष प्रकाश दक रॉयल,हेल्पिंग हैंड्स जैन यूथ ऑर्गेनाइजेशन,मैसूरु के अध्यक्ष महावीर खाविया, कोषाध्यक्ष राजन बाघमर, स्थानकवासी जैन संघ,मैसूरु के अध्यक्ष सुभाषचंद्र धोका,सचिन बुधमल बाघमार,अग्रवाल समाज, मैसूरु के अध्यक्ष डॉ.श्रीकृष्ण मित्तल,महिला मंडल अध्यक्ष दीपा जलूका, कर्नाटक कुमावत समाज,मैसूरु के अध्यक्ष बगदाराम मावर सहित बड़ी संख्या में अन्य संघ समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे l

8.8.23

स्कूल के छात्रों को शुद्ध पेयजल हेतु पेयजल संयंत्र का उद्घाटन किया

सोमवार मैसूरु. बनूर स्थित आदि चुनचुनगिरी शिक्षण संस्थान,ट्रस्ट परिसर में सोमवार को स्वामी सोमेश्वरनाथ के सान्निध्य में स्कूल के छात्रों को शुद्ध पेयजल हेतु नवनिर्मित पेयजल संयंत्र का उद्घाटन किया गया । पेयजल संयंत्र के लाभार्थी पर्यावरण जागृती वेदिके, बनूर के अध्यक्ष महेंद्र सिंह राजपुरोहित रहे । 

समाजसेवी राजपुरोहित ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों को शुद्ध पेयजल व शुद्ध आहार की जरूरत है । इस संस्था में संयंत्र की कमी थी । छात्र स्वस्थ रहेंगे तो समाज व देश मजबूत होगा । शिक्षित बच्चे अपने चरित्र का निर्माण कर देश की उन्नति में भागीदारी बने । आज शिक्षा के क्षेत्र में कई प्रकार की प्रतिस्पर्धा है । छात्रों को कड़ी से कड़ी मेहनत कर आगे बढ़ना होगा ।

 इस दौरान कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए । इस अवसर पर बनूर पुलिस थाना निरीक्षक टी.लोलाक्षी, पूर्व विधायक सुनीता वीरप्पा गौड़ा, व्यवस्थापक आनंद गौड़ा,प्राचार्य अस्वस्थ, रामस्वामी, कुमार,पार्षद शंकर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे ।



29.7.23

स्कूल में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया

मंड्या : रोटरी क्लब बन्नूर की और से शुक्रवार शाम को रोटरी स्कूल में विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बन्नूर रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष व पर्यावरण जाग्रति वैदिके अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित रहें। उन्होंने पौधें में जल पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। 

इस अवसर पर समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि पकृति हमारे पर परोपकार करती है। मनुष्य को जल व जंगल का संरक्षण करना चाहिए। हमें प्रकृति का संरक्षण करने के साथ बारिश के दिनों में ज्यादा पौधों रोपण करना होगा।
 घर के आस-पास पौधे लगाने के लिए राजपुरोहित ने स्कूल विधार्थियों व बन्नूर ग्रामीणों को पौधो का वितरण किया। प्रकृति संरक्षण दिवस पर स्कूल मैदान में पौधारोपण किया गया । इस कार्यक्रम में योगेन्द्रा, माणक, माणकचंद काग, राम चंदु, राजेश सिंह राजपुरोहित, मुरली गोपाल, केम्पेगौड़ा, किशने गौडा, प्रसन्ना, मंजु, वेंकटेश, राजु, वडगलीगौडा सहित स्कूल का स्टाफ मौजूद था।


Yoga, Acupressure, Sujok & naturopathic course ke liye visit Karen ya contact Karen Dr. M.P Singh Rajpurohit
Contact number 9219666141

17.7.23

डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित सिया ब्रह्म धाम आसोतरा में सम्मानित

डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने परम पूज्य ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर 1008 श्री तुलसाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया एवं ब्रह्म धाम , बैकुंठ धाम के दर्शन कर प्रदेश में खुशहाली की कामना की। 
 इस अवसर पर ब्रह्मधाम आसोतरा में परम पूज्य ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर संत तुलसाराम जी महाराज के 43 वे दिव्य चातुर्मास में डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित कल्लपा हिंगोला हॉल रामासनी बाला बन्नूर मैसूर को वेदांत आचार्य डॉक्टर श्री धनाराम जी महाराज ने प्रशस्ति पत्र शॉल एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। 

 पर्यावरण जागृती संगठन मैसूर के अध्यक्षडॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित रामासनी बाला समाज सेवा गौ सेवा एवं मानव सेवा में हमेशा तत्पर रहते हैं डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित शिक्षा निधि में विशेष योगदान हेतु डॉ वेदांतआचार्य डॉक्टर ध्यानाराम जी महाराज ने ब्रह्म धाम में आपको सम्मानित किया ।

डॉ महेंद्र सिंह राजपुरोहित रामासनी बाला के साथ रामलाल जी बालोतरा गिरधारी लाल जी सिया बालोतरा शैतान सिंह जी खेरवा गोविंद सिंह कालूडी ओम सिंह हिंगोला श्रवण सिंह हिंगोला देवी सिंह हिंगोला राजू सिंह हिंगोला रावल सिंह कनोडिया पुरोहितान ब्रह्म सरिता रमेश जैतपुर हनुमान जयपुर सहित सैकड़ों समाज बंधु उपस्थित थे। ब्रह्मधाम में सेवारत सेवा धारियों का में हो रहे अच्छे कार्य के लिए महेंद्र सिंह राजपुरोहित और सबका हौसला बढ़ाया।

एक विशेष सूचना

जल्दी शुरू हो रही है राजपुरोहित समाज इण्डिया यूट्यूब पर सुगना फाउंडेशन द्वारा ज्ञान गंगा प्रतियोगिता जिसमें प्रतिभागियों को मिलेगा नगद इनाम अधिक जानकारी व्हाट्सएप नंबर 92864 64911 पर संपर्क करें।

12.6.23

संत श्री हीरानंद जी महाराज की 48वी बरसी पुष्कर में मनाई जा रही है


संत श्री हीरानंद जी महाराज 5की 48वी पुण्यतिथि (बरसी) पुष्कर में मनाई जा रही है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण प्रेमी महेंद्र सिंह राजपुरोहित विशिष्ट अतिथि श्री कुशाल सिंह राजपुरोहित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक भंवर सिंह राजपुरोहित और कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपुरोहित द्वारा की जा रही है आप सभी सादर आमंत्रित हैं।  

10.6.23

राजपुरोहित समाज की महिला और बहनों हेतु फ्री द केरला स्टोरी दिखाई जाएगी।

राजपुरोहित सेवा न्यास जोधपुर द्वारा राजपुरोहित समाज की महिलाओं और बहनों के लिए फ्री द केरला स्टोरी मूवी दिखाई जाएगी। दिनांक 11 जून 2023 दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे तक सिनेमा हॉल नसरानी पहुंचे।

 जानकारी के अनुसार लगभग 150 बहन बेटियों का एक शो बुक किया गया है उम्र 15 से 35 साल तक की सिनेमा हॉल तक लाने ले जाने की व्यवस्था स्वयं को करनी पड़ेगी । हाल पर वोही एंट्री पाएंगे जो पहला नाम पंजीकरण करा लेंगे पहले आओ पहले पाओ के आधार पर रजिस्ट्रेशन शुरू है पंजीकरण कराने हेतु कांटेक्ट नंबर 9314714597, 9414116076, 9414126611, 9829098553 अपना शो बुक करवा सकते हैं। 

5.6.23

पर्यावरण जागरूकता मंच द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण कार्यक्रम

नरसीपुर तालुक के बन्नुर में हर वर्ष की भांति विश्व पर्यावरण दिवस के तहत रोटरी संस्थान के प्रांगण में पर्यावरण जागरूकता फोरम द्वारा पर्यावरण दिवस समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ओर कार्यक्रम का उद्घाटन पर्यावरण जागरूकता मंच के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने किया। 


 पर्यावरण जागरूकता मंच के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह कलप्पा ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस न केवल हम सभी मनाते हैं बल्कि पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है, जंगल के विनाश के कारण कई आपदाएं हो रही हैं। सभी को अपने घर के सामने पौधे लगाने चाहिए। प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इसका मकसद कम से कम एक दिन पौधारोपण कर पर्यावरण दिवस मनाना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना चाहिए और जंगल को बचाना चाहिए।


 इस अवसर पर नंजुंदास्वामी, वेंकटेश प्रसाद, मुरली गोपाल रोटरी स्कूल के प्रधान शिक्षक लोकेश लोकेश व शिक्षण स्टाफ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। 

न्यूज़ स्पॉन्सर 
डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित
संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा महानगर, आगरा
राष्ट्रीय महासचिव सुगना फाउंडेशन इंडिया
योग, प्राकृतिक चिकित्सा संबंधित कोर्स करने के लिए संपर्क करें 9219666141

अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञाप 

 राजपुरोहित समाज इंडिया 
फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ 
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 12 अलग-अलग पोस्ट पुरे एक साल तक मात्र 1199/- ऑफर मात्र 6 दिन के लिए शेष जल्दी करे बुकिंग अपना विज्ञापन ओर अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें. 
या देखें यह वीडियो

एक शाम श्री खेतेश्वर दाता के नाम भजन संध्या का आयोजन

बेंगलुरू : राजपुरोहित समाज कर्नाटक भवन में गुरू पूर्णिमा के दिन जागरण किया । परम पूज्य संत श्री 1008 श्री बालकदास मुनि महाराज उन्दरा चौराया आश्रम रोहिट पाली ने खेतेश्वर गुरू महाराज की आरती उतारी। उसके बाद भजन गायक रतन सिंह राजपुरोहित, हेमंत जोशी ने मधुर राजस्थानी लोक भजनों की प्रस्तुति दी ।

 इस अवसर पर लाभार्थी परिवार नारायण सिंह कल्याण सिंह ललित सिंह अरविंद सिंह बॉबी सिंह संकेत सिंह मानव सिंह राजपुरोहित परिवार थे ।
 जागरण में महेन्द्र सिंह राजपुरोहित राजेश सिंह बनूर, ढगल सिंह,महेंद्र सिंह पिंटू, कान सिंह धरमधारी,दलपत सिंह, प्रवीण, किरण सिंह,जय सिंह, सज्जन सिंह,जीवन सिंह,राजू सिंह,राजू सिंह तुमकुर उपस्थित थे । संस्था के अध्यक्ष नारायणसिंह तालुकिया ने स्वागत किया ।

4.6.23

सूरत में श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 91वी यात्रा सम्पन्न

सूरत में आज ज्येष्ठ पूर्णिमा कबीर जयंती के पावन पर्व पर श्री खेतेश्वर पैदल यात्रा संघ द्वारा 91 वी यात्रा धूमधाम से निकाली गई श्री खेतेश्वर मंदिर पहुचकर आरती हवन इत्यादी कार्यक्रम हुए।
  यात्रा के लाभार्थी कमलेशसिंह सुपुत्र श्री राणसिंह बसन्त, दिलीपसिंह सुपुत्र सोहन सिंह बसन्त, प्रवीणसिंह सुपुत्र सुभाषसिंह मादा का स्वागत-सत्कार राजपुरोहित युवा फॉउंडेशन के महामंत्री मदनसिंह बारवा, अर्जुनसिंह मोरखा, इंदरसिंह जेठन्तरी, लक्ष्मणसिंह ठाकुरला देवेंद्र छाजेड़,बाबूजी राजपुरोहित कैलासनगर द्वारा किया गया। 
यात्रा में विशेष बाल भक्त यात्री विनोद कुमार सुपुत्र दिनेशभाई बरलूट छोटी उम्र में हनुमान चालीसा कंठस्थ करने पर प्रेम लापोद, पपुसिंह साकरणा द्वारा दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।
 पैदल यात्रा संघ के संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने आगामी दिनों युवा छात्रो का परिचय ओर व्यक्तित्व निर्माण कर्तव्य बोध के कार्यक्रम को साकार करने की योजना पर जोर दिया।
 प्रकाश राजपुरोहित बरलूट ने संस्कार युक्त शिक्षा का प्रभाव बच्चों पर हो ऐसी परिजनों से विनती की नरपत सिंह इंद्राणा ने समाजसेवा रुपी वटवृक्ष कार्य को आगे बढ़ाने में मातृशक्ति का ध्यान आकर्षित किया ओर गंगासिंह रायथल ने सभी कार्यकताओ भक्तो समाज बन्धुओ यात्रा में पधारे सभी का दिल से आभार व्यक्त किया।

चलते चलते इस संगठन के बारे में कुछ विशेष जानकारी
सूरत में पिछले 27 साल से सामाजिक कार्य चल रहा रहा यह संगठन काफी मजबूत संगठनों में है आपने कोविड-19 के टाइम पर जनमानस की बहुत ही बेहतरीन सेवाओं देकर समाज के लिए एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया दाता श्री खेतेश्वर महाराज जी के नाम पर यह संगठन समय-समय पर बहुत सारे कार्य करता आ रहा है आपको बताते हुए भी मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है किस संगठन के बैनर तले राजपुरोहित समाज मे पहला मातृशक्ति सशक्तिकरण कार्यक्रम सूरत में ही किया गया था।
《●●●●○○○○》
 न्यूज स्पॉन्सर
 मॉडर्न डिफेंस स्कूल, शिवगंज, 
और 
अब कीजिए अपने प्रतिष्ठान और व्यापार का डिजिटल विज्ञापन 
 राजपुरोहित समाज इंडिया 
फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल के साथ 
वक्त के साथ बदले सोशल मीडिया से अपनी पहचान बनाये
 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 12 अलग-अलग पोस्ट पुरे एक साल तक मात्र 1199/- ऑफर मात्र 7 दिन के लिए जल्दी करे बुकिंग अपना विज्ञापन ओर अधिक जानकारी के लिए 9837005816 पर संपर्क करें. 
या देखें यह वीडियो
👇👇


19.5.23

महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने जरूरतमंद व्यपारीयों को छातरी साम्रगी का किया वितरण

मैसूर : बन्नूर गांव में स्थित रोटरी स्कूल में रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष डाक्टर महेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने अहसाय व गरीब फूटपात पर व्यापार करने वाले सब्जी व फूल फल आदि व्यापार करने वाले लोगों को छतरी का वितरण किया गया । 
पर्यावरण वैदिके जागृति संघ के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने बताया की मई व जून में तेज धूप पडती है ।जिससे व्यापारीयों का कठिनाई का सामना करना पडता है। धूप से राहत के लिए व बारिश के मौसम मे छतरी अति आवश्यक है ।

सभी व्यापारीयों ने महेन्द्र सिंह को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर जिला गवर्नर रोटरियन प्रकाश कारंत, नागराजू, प्रभाकर, केम्पेगवड़ा, योगेन्द्रा, सुरेश, डाॅ राजीव, कृष्ण गौडा, वासुदेव, प्रसन्ना, रामचंद्ररू ,राजू, राजेंद्रा, मुरली गोपाल, प्रभाकर आदि मौजूद रहे।

10.5.23

महेंद्र सिंह राजपुरोहित ने चलने फिलने असमर्थ मतदाताओं को पहुंचाया बूथ तक

 मैसूरु जिले के टी.नरसीपुर विधान सभा क्षेत्र के बनूर कस्बा में राजस्थानी व्यापारियों ने परिवार सहित कर्नाटक राज्य में सरकार बनाने हेतु आज मतदान चल रहे है लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं जो मतदाता मतदान करने में असमर्थ हैं उनको मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी की जा रही है । 
लोकतंत्र की ताकत नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे
 उम्र बेशक ढल चुकी है, चलना फिरना भी मुश्किल हो गया है, उसके बावजूद बुजुर्ग जज्बे के साथ मतदान करने के लिए बूथ पर पहुंचे। इनका जोश युवा मतदाताओं से कम नहीं था। मतदान केंद्रों पर इनका जोश देखते ही बन रहा था हम सबको अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए ताकि एक अच्छी सरकार बन सके। 

पर्यावरण जागृति वैदिके बनूर के अध्यक्ष समाजसेवी महेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने कहा कि जो मतदाता चलने-फ़िरने में असमर्थ हैं,उन्हें मतदान बूथ तक पहुंचाया जा रहा हैं । साथ ही साथ अन्य मतदाताओं को मतदान की महत्वता बताते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया । उनका कहना था कि मताधिकार का प्रयोग हर नागरिक को करना चाहिए। इस मौके पर श्रीमती गवरी देवी, राजेश सिंह, रोशन सिंह मौजूद रहे।

News sponsored By  
डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित
राष्ट्रीय महासचिव सुगना फाउंडेशन इंडिया
(महिला, बाल विकास, वृद्ध कल्याण एवं सामाजिक चिकित्सा क्षेत्र समर्पित गैर सरकारी संगठन 9219666141, 



7.5.23

स्व.कानसिंह राजपुरोहित सिहा स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

मैसूरु जिले के बनूर कस्बा में स्थित रोटरी स्कूल परिसर में अंधता नियंत्रण संगठन, मैसूरु तथा बनूर के रोटरी संगठन लॉयन ग्रीन लॉ ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में समाजसेवी कान सिंह राजपुरोहित की स्मृति में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन कोयंबटूर के अरविंद नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ.अभिषा, डॉ. फ़युजा मुस्तफा, विजयग्रंत के नेतृत्व में किया गया । 


शिविर में 70 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई । जिसमें 14 लोगों को आंखों के ऑपरेशन हेतु कोलेगल स्थित राजकीय नेत्र चिकित्सालय ले जाया गया । 

 इस अवसर पर रोटरी क्लब बनूर के पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह राजपुरोहित,लॉयन ग्रीन ऑर्गेनाइजेशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश सिंह, सदस्य दिलिप कुमार पारीक,रंग स्वामी, प्रदीप कुमार वशीम नारायणप्पा , श्रीमती गवरी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। 

News sponsor

डॉ एम पी सिंह राजपुरोहित
राष्ट्रीय महासचिव सुगना फाउंडेशन इंडिया
(महिला, बाल विकास, वृद्ध कल्याण एवं सामाजिक चिकित्सा क्षेत्र समर्पित गैर सरकारी संगठन)


योग के विभिन्न प्रकार हैं 
योग जो ऊर्जा के आंतरिक प्रवाह का अनुभव करने में मदद करता है
योग जो शारीरिक ऊर्जा को नियंत्रण में रखता है।
योग जो आपको खुद को खोजने में मदद करता है।
योग जो आपको आपके शरीर और मन के बारे में जागरूकता प्रदान करता है। 
ऑनलाइन योग क्लासेज व अधिक जानकारी, चिकित्सा उपचार एवं ट्रेनिंग के लिए फॉलो करें, और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित कोर्स संपर्क कर सकते हैं 9219666141
Health related video dekhne ke liye YouTube channel ko subscribe Karen


3.5.23

मोहराई मे एक शाम मां चामुंडा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन.

राजपुरोहित नवयुवक मंडल सेवा समिति मोहराई के तत्वावधान में चामुंडा माता मंदिर का 28 वां. वार्षिकोत्सव मनाते हुए एक शाम मां चामुंडा के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया ।

सर्व प्रथम माँ चामुंडा की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर ज्योत प्रज्वलित कर विधिवत पूजा अर्चना की गई । बाद में भजन कलाकार ने गणेश वंदना से धर्मसभा का शुभारंभ कर राजस्थानी मायड़ भाषा में लोक भजनो की प्रस्तुति दी । भजनो का दौरा रात तक चलता रहा । धर्मसभा के मुख्य अतिथि रामासनी बाला,होंगोला निवासी व हाल मैसूरु जिला के बनूर निवासी समाजसेवी डॉ.महेन्द्र सिंह राजपुरोहित (कालप्पा) का साफ़ा-माला पहनाकर समाज की ओर से सम्मानित कर उत्कृष्ट कार्य कर पर सराहना की गई । मंदिर विकास हेतु चढावे बोले गए ।
इस अवसर पर संरक्षक तेजसिंह हाल तिरपुर-मोहराई,गौशाला संचालक बाबू सिंह बेंगलुरु- मोहराई,ढगल सिंह बेंगलुरु- मोहराई,हीरसिह हाल मदुराई- मोहराई,पुख सिह हाल हैदराबाद-मोहराई,प्रेम सिंह  (पपसा) हाल चेन्नई-मोहराई,कालू सिह हाल बेंगलुरु-मोहराई, अमरसिंह गुलर,भंवर सिह राजपुरोहित सागावास -जैतारण, बुधसिंह मोहराई, पुखसिह हाल मदुराई-मोहराई,किरण सिंह हाल बेंगलुरु-मोहराई,ओम सिंह बेंगलुरु-मोहराई,गोप सिंह सुमेरपुर-मोहराई,सुखदेव सिंह मोहराई,ओम सिंह मोहराई, मोती सिंह मैसूरु-मोहराई,गोविंद सिंह बेंगलुरु-मोहराई सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे ।

News sponsor
 Shri S P Singh Rajpurohit
 Owner 
Rajpurohit health care system in Agra 
9837005816

YouTube per Dekhen latest video and community news
धुरासनी में भागवत कथा का महोत्सव धूम धाम से हो रही है गुरुदेव संत श्री तुलसाराम महाराज के सानिध्य मे आनंद लेते समाज बंधु..खेतेशवर दाता री जय हो

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (199) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (554) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1129) Rajpurohit Samaj (249) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (27) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (98) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (366) सूचना (304) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना