सूरत में हर पूर्णिमा को निकालने वाली पैदल यात्रा (श्रावणी पूर्णिमा, रक्षाबंधन नारियली पूर्णिमा) के पावन पर्व पर पूर्णिमा यात्रा 31 अगस्त दिन गुरुवार को पैदल यात्रा सन्त श्री खेतेश्वर सर्किल पर्वत पाटिया सूरत से सुबह प्रातः 6 बजे पदयात्रा रवाना होकर श्री खेतेश्वर मंदिर तालावड़ी खटोदरा सूरत पहुँचेगी।.
संयोजक महेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया यह 94 वीं पूर्णिमा पदयात्रा है इस पैदल यात्रा के लाभार्थी- मदनसिंह बारवा, अर्जुनसिंह मोरखा, हनुमान सिंह मादा परिवार है साथ ही उन्होंने सूरत में रहने वाले समाज बंधुओ से निवेदन किया कि इस यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पदयात्रा में पधारकर इस पूर्णिमा पद-यात्रा कि शोभा बढ़ाये।
👇👇👇👇👇
समाज की हर छोटी बड़ी खबरों के लिए आप फेसबुक पर राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज & ग्रुप से जरूर जुड़े ओर यूट्यूब पर राजपुरोहित समाज इंडिया चैनल को सब्सक्राइब करें। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए केवल ब्लू लिंक पर क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911