श्री ज्वाला माता मंदिर हीरानंद जी की बगीची पुनडिया (रानी ) एवम् सरस्वती आश्रम नागेश्वर धाम मनणावास के मठाधीश्वर श्री श्री 1008 श्री हीरानन्द जी सरस्वती जी महाराज आज दिनांक 10 अगस्त 2023 को ब्रहृलीन हो गये है ।
मारवाड़ के प्रतिष्ठित संत, सरस्वती आश्रम नागेश्वर धाम मनणावास व ज्वालामुखी माता मंदिर के मठाधीश श्री श्री 1008 श्री हीरानंद सरस्वती महाराज जी के ब्रह्मलीन होने का समाचार पाकर अत्यंत दुःख हुआ। उनका निधन धर्म अध्यात्मा और समाज जगत के लिए बड़ी क्षति है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके अनुयायियों को धैर्य प्रदान करें।
अतः दिनांक 11 अगस्त 2023 शुक्रवार को प्रातः 11.00 AM पर श्री ज्वाला माता मंदिर हीरानंद जी की बगीची पुनाडिया आश्रम में विधि विधान अनुसार समाधि दी जाएगी ।
अत: सभी महाराज जी के श्रद्धालु पुनाडिया समाधि स्थल पर पहुँच कर दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करें ।🙏🙏
श्री ज्वाला सेवा समिति एवम् समस्त ग्रामवासी पुनाडिया,
सुगना फाउंडेशन इंडिया व राजपुरोहित समाज इण्डिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911