जोधपुर से 20 किमी दूर मेघलासिया गांव शनिवार को अनूठे आयोजन बहन-बेटी स्नेह मिलन समारोह का साक्षी बना। सिया राजपुरोहित परिवार की ओर से पहली बार मेघलासिया गांव में एक शाम श्री भोमिया जी महाराज के नाम और बहन बेटी मिलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजन में शामिल हुई बहन बेटियां काफी उत्साहित नजर आईं और अपने गांव की ओर से मिले इस सम्मान पर गदगद हुईं।
मेघलासिया ग्राम वासियों ने बताया कार्यक्रम की शुरुआत कलश यात्रा से की गई कलश यात्रा ढोल थाली, डीजे के साथ श्री भोमिया जी मंदिर, श्री कृष्णा मंदिर, चामुंडा माता मंदिर, बाबा रामदेव जी मंदिर तक निकाली गई। स्नेह मिलन समारोह में सभी बहनो बेटियों को माला पहनाकर व फूलों की बारिश कर स्वागत सत्कार किया गया।
इस उपलक्ष में एक शाम श्री गुमानसिंह जी भोमिया जी महाराज के नाम भजन संध्या भजन आयोजन भी किया गया जिसमें भजन कलाकार शंभू राणा एवं नरेंद्र कुमावत एण्ड पार्टी द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार भजनों की प्रस्तुति देकर ग्रामीणों का मनमोह दिया और गांव की बहन बेटियों ने सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस कार्यक्रम के दूसरे दिन सुबह सभी जमाई को ओढावनी भेंट की गई और बहनों बेटियों को पौशाक दी।
कार्यक्रम में आई बहनों का क्या कहना है।
मिकीया बाईसा ,रामु बाईसा, सायर बाईसा , तुलसी बाईसा ने बताया इस आयोजन में आकर सबको बहुत अच्छा लगा बहुत समय बाद गांव की सभी बहन बेटियां एक साथ नजर आई। समाज की कई विवाहित बहने राजस्थान समेत देश के अलग-अलग प्रदेशो में रहती हैं। उन्हें ऐसा मौका नहीं मिलता कि वे अपने बचपन की सहेलियों और गांव की स्वजाति बहनो से एक साथ मिल सके। ऐसे में स्नेह मिलन में सभी से मिलने का मौका मिला है।
सुगना फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती संतोष राजपुरोहित ने बताया वाट्सएप्प ग्रुप की पहल पर सामूहिक बहन- बेटी स्नेह मिलन समारोह आयोजित करने का विचार आया जो ऐतिहासिक रहा। इस आयोजन के माध्यम से गांव की सभी बहन बेटियों ने एक दूसरे से मिलने का मौका मिला। हम सभी भाइयों को भी साधुवाद करते हैं जिन्होंने इतना अच्छा कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम को ऐतिहसिक बनाने के लिए सभी प्रबुद्ध जनों ने सभी गांव के युवाओं का आभार व्यक्त किया। जिनके मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम इतना भव्य रूप से आयोजित हो पाया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाज के लोकप्रिय यूट्यूब चैनल राजपूरोहित समाज इंडिया पर किया गया।
इस पूरे कार्यक्रम को देखने के लिए ऊपर दिए वीडियो पर क्लिक करें या फिर राजपुरोहित समाज इंडिया यूट्यूब चैनल पर विजिट करके लाइव (Live section) में देख सकते हैं।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911