🙏सभी जागीरदारों से अपील आगामी विधानसभा चुनावो में हमारे 5 बंधु मजबूत और जीतने की अच्छी स्थिति में है अब निर्भर करता है आपके सहयोग पर ...
1 छगन सिंह (आहोर से बीजेपी उम्मीदवार)
2 इंद्र सिंह खिंवाड़ा (मारवाड़ जंक्शन से निर्दलीय)
3 थान सिंह डोली (पचपदरा RLP से)
4 हिम्मत सिंह बोरावड़ (मकराना से निर्दलीय)
5 सिरोही से हेमंत पुरोहित निर्दलीय
ये पाचो विधानसभा पहुंचने चाहिए
तभी विधानसभा में खेताराम जी का जयकारा लगेगा
सभी को प्रयास करने होंगे
ऐसा मौका बार बार नहीं आता
इसलिए
धरातल पर मौजूद हो तो सहयोग करे
नही तो सोशल मिडिया से भी अच्छा सहयोग किया जा सकता है
याद रखिए इन पांचों उम्मीदवारों को राजपुरोहितों के वोट मिलने से जीतने की प्रबल संभावना हो जाती है
बड़े बड़े और अच्छी संख्या वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट को आगे आना होगा
उनकी भूमिका से बहुत बदलाव आएगा
हमेशा एक एक स्टोरी इन पांचों उम्मीदवारों के नाम लगानी है
और 36 कौम से सहयोग, समर्थन और वोट मांगने है सुगना फाउंडेशन & राजपुरोहित समाज इंडिया
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911