श्री कुब्बड़ माता जी का मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिरों में से एक है इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से संबंधित पोस्ट हमारे ब्लॉक पर मिल जाएगी आईए इस मंदिर में पहुंचने के रास्तों के बारे में जानते हैं।
1. सड़क मार्ग से कुबड़ देवी मंदिर कैसे जाएं? (How To Reach kubbad Devi Temple By Road)
अगर आप सड़क मार्ग से कुबड़ देवी मंदिर में जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यह मंदिर बालेरा जिला बाड़मेर में स्थित है, और बाड़मेर शहर राजस्थान और गुजरात के बड़े शहरों से बहुत अच्छे कनेक्टिविटी रखता है यहां से जैसलमेर, सांचौर, अहमदाबाद, जालोर सिरोही, और जोधपुर जैसे स्थानों से हाईवे आते हैं आप इनकी सहायता से बड़ी ही आसानी से बालेरा धाम में आ सकते हैं।
2. ट्रेन से कुबड़ देवी मंदिर कैसे जाएं? (How To Reach Kubbad Devi Temple By Train )
अगर आप ट्रेन से कुबड़ देवी मंदिर में दर्शन के लिए आना चाहते हैं तो यहां का सबसे निकटवर्ती रेलवे स्टेशन बाड़मेर रेलवे स्टेशन है, यह बालेरा धाम से केवल 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, यहां से आप बालेरा धाम जाने के लिए बस (रड़वा), टेंपो या टैक्सी की सहायता ले सकते हैं।
3. हवाई जहाज से कुबड़ देवी मंदिर कैसे जाएं? (How To Reach Kubbad Devi Temple By Flight )
अगर आप हवाई जहाज से कुबड़ देवी मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि यहां का सबसे निकटवर्ती एयरपोर्ट उतरलाई हैं जो वायुसेना के अधीन है इसके अलावा जन हित हेतु खुला जोधपुर एयरपोर्ट है जो कि यहां से 200 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां से आप बाड़मेर जाने के लिए बस की सहायता ले सकते हैं।
बाड़मेर से बालेरा धाम पहुंचने हेतु तीन रास्ते हैं।
चौहटन चौराहे पर किसी दुकान पर जाकर इन रास्तों की जानकारी ले सकते हैं।
पहला रास्ता
आप चौहटन चौराहा से पिंडियों का तला वाला रास्ता पकड़ लीजिए।
दूसरा रास्ता
चौहटन चौराहे से चौहटन वाली सड़क पकड़ लीजिए, लगभग 20 किलोमीटर की दूरी पर मोहनपुरी जी महाराज का धुना व उसके जस्ट सामने रानीगांव जाने का रास्ता भी हैं। आप मुख्य सड़क पर अभी भी चलिए रड़वा गांव से पहले चार रास्ते आयेंगे, जहां पर दुकान लगी हुई हैं। वहीं से दाईं तरफ बालेरा धाम को रास्ता जायेगा।
तीसरा रास्ता
चौहटन चौराहे से गडरा चौराहा जाना होगा। जहां पर अभी पुलिया निर्माण कार्य चल रहा हैं। इसलिए बंद हैं। यदि गडरा चौराहा पहुंच गए हैं तो वहां से 7 किलोमीटर दूर पेट्रोल पंप से पहले बालेरा धाम जाने का रास्ता हैं। वहां से 12 किलोमीटर दूर माताजी का धाम हैं।
मंदिर के बारे में और अधिक जानकारी
श्री कुब्बड़ माताजी मन्दिर
श्री राजगुरु सेवा संस्थान रजि. नं. संस्था/बाड़/0164/06 कुब्बड़ माताजी मन्दिर पोस्ट-बालेरा, जिला-बाड़मेर (राज.) मो.9929837993
जय मां कुबड़
जानकारी और क्रेडिट बाय फेसबुक पेज श्री कुबड़ धाम पेज एडमिन श्री उगमपाल सिंह राजगुरु बालेरा
दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद
साथ ही आप भी अपने गांव में बने मंदिर स्थान, गांव का इतिहास आदि का फोटो व संक्षिप्त विवरण लिखकर भेजिए
9286464911 व्हाट्सएप नंबर पर.... आपका शौर्य प्रताप (सवाई) सिंह राजपुरोहित
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911