चलो आम्बलगढ़ चलो आम्बलगढ़ (आमली) 12 फरवरी से 14 फरवरी बडे भव्यत्म शिक्षा महोत्सव
श्री ब्रह्म कन्या विद्यापीठ आम्बलगढ़ उद्घाटन समारोह व श्री शारदा माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में आप सभी सम्मानित समाज बन्धुओं का सपरिवार सादर आमंत्रित है।
एक बालिका पढ़ेगी तो आने वाली दस पीढ़ी सुसंस्कारीत होकर तरेगी शिक्षा प्रत्येक समाज की सफलता की प्रथम सीढ़ी होती हैं आज बडे हर्ष का विषय हैं कि श्री ब्रह्मकन्या विधापीठ राजपुरोहित समाज शिक्षण संस्था आम्बलगढ़ मैं शिक्षा की अलख जगाने का सुवर्णिम अवसर आदिशक्ति श्री सुरभि गौ माता एवं विधा अधिष्ठात्री श्री शारदामाता की विशेष अनुकम्पा तथा परम श्रद्धेय गौ ऋर्षि स्वामी श्री दत्तशरणानंदजी महाराज की पावन प्रेरणा से प्रेरित शिक्षा प्रेमी जिसमें सभी सहयोगकर्त्ता संत महात्मा एवं भामाशाह की प्रेरणा से हम इस मुकाम तक पहुंचने में कामयाब हो सके हैं आज राजपुरोहित समाज मैं सच्चा सोने का सूरज उगा हैं घर घर शिक्षा प्रत्येक बालिका को शिक्षा का सपना हुआ साकार।
जय गौमाता जय गोपाल
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911