दोस्तों आज आपके साथ एक अच्छी जानकारी शेयर करते हैं राजस्थान में अधिकतर जगह बिच्छू की समस्याओं का हमें सामना करना पड़ता है आज की पोस्ट में हम एक पौधे के बारे में बता रहे हैं जिस पौधे को लगाने मात्र से बिच्छू और जहरीले जीव दूर रहते हैं।
पोर्टुलाका पौधा जिसे "बिच्छू बेल,नाइन ऑ क्लाक,नोबची,मोस रोज,टेबल रोज,गंगा दूब" आदि नामों से भी पुकारा जाता है।
बिच्छू बेल जहरीले जीवों सर्प,बिच्छू आदि को घर से दूर रखने में सहायक है। इस बेल के थोड़ी सी बडी होने पर प्रतिदिन प्रातः 9 से 10 बजे दो-चार सफेद या गुलाबी फूल खिल जाते हैं,जो अगले दिन तक झड़ जाते हैं।
हमारी लाडली बेटी "मोबण अर्थात सबसे बड़ी" मृदुला राजपुरोहित को पौधों के मिनी गार्डनिंग में गहरी रुची है। मृदुला बिटिया के कारण निवास की बालकानियां,गैलरीज,अन्दर बाहर सीढियां और छतों पर चहुंओर छोटे-छोटे औषधीय,फुलदार तथा सुगंधित पौधों की नयनाभिराम दृश्यानुभूति आलौकित रहती है।
यह जानकारी और पोस्ट हमने फेसबुक वाल से लिया है
श्रीमान पूनम सिंह जी राजपुरोहित मानवधर्मी
श्री कामधेनु गो-अधिकार हाऊस
(श्री उदय संकल्प भैरव कृपा गो-गोपी कुटीर)
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911