पूज्य गुरुदेव संत श्री 1008 श्री आत्मानंद जी महाराज के जन्म शताब्दी महोत्सव पर विशेष
किसी भी समाज का विकास, उन्नति और प्रगति बिना शिक्षा के संभव नहीं होती हैं एक बहुत बड़ी तप, तपस्या और चुनौती हैं ऐसी विकट चुनौती को स्वीकारना आम व्यक्ति के प्रयास से कभी संभव नहीं होता ऐसी परिस्थितियों को स्वीकारने वाले बिरले संत अनंत विभूषित ब्रह्मऋषि, शालाका पुरुष, धर्म ध्वजा के प्रणेता, संत शिरोमणि, शिक्षा क्रांति के विलक्षण सारथी प्रातः स्मरणीय स्वामी श्री 1008 श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का आज प्राकट्य दिवस हैं श्री गुरुदेव का आज जन्मोत्सव की आप सभी सज्जनों अनंत बधाई शुभकामनाए...
शिक्षा क्षेत्र के ज्योति पुंज श्रद्धेय श्री आत्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने जीवन को समाज में शिक्षा की महत्ता पर समर्पित कर दिया जिनके इस पुरुषार्थ और तपस्या की कहानी अनेकों स्थान उनके द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाएं कह रही हैं एक उन्नत समाज की आधारशिला शिक्षा पर आश्रित होती हैं आपने समाज के सर्वांगीण विकाश के लिए शिक्षा के महायज्ञ प्रज्वलित किया हैं जिसकी आभा, चमक और प्रकाश की अलौकिक शक्ति से सम्पूर्ण समाज रोशन हैं। गांव बारवा आपकी जन्म स्थली पावन हैं जहा गुरुदेव का विशाल गुरु मंदिर सामाजिक एकता का प्रतीक हैं।
राजपुरोहित समाज की गौरव गाथा हैं आज ये मंदिर आस्था, तपस्या और साधना की इतिहासिक तपोस्थली बन चुका है जो सामाजिक वैभवता, विशालता और पावनता की कहानी कह रहा हैं उनकी अलौकिक योग साधना और शिक्षा की सिद्ध पीठ जन्म स्थली धर्म नगरी बारवा बन चुका हैं। आपने अपने सम्पूर्ण जीवन काल को समाज के नाम समर्पित करके अनंत प्रेरणा देकर समाज का नाम रोशन किया हैं उनकी इस महानता और विशालता और समर्पणता, अगाध भक्ति और निष्ठा की व्याख्या करने के लिए संभव नहीं है आइए हम सब मिलकर उनके बताए पथ पर चलकर अपने जीवन को सार्थक और उन्नत करे। आज विघ्नहर्ता, प्रथमेश गोरी पुत्र श्री गणेश चतुर्थी हैं ये अदभुद और विशाल संयोग हैं कि अनंत विभूषित योगी संत शिक्षा सारथी श्री आत्मानंद सरस्वती जी महाराज का 100 वर्ष जन्म शताब्दी समारोह दिवस हैं इस समारोह को विशालता और वैभवता प्रदान करते हुए अंतर्मन से एक बार फिर आप सभी को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाए।
हरे कृष्ण, जय गौमाता
सवाई सिंह राजपुरोहित योगाचार्य
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, आगरा
&
टीम सुगना फाऊंडेशन
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911