शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न रोगों के निदान और उपचार किए। इनमें कमर दर्द ,घुटनों में दर्द, गर्दन और पीठ दर्द सहित जोड़ों के दर्द, आंखों के रोग, दांतों के रोग आदि शामिल थे। शिविर में आए लोगों को विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य संबंधी सलाह भी दी गई।
सुगना फाउंडेशन के उपाध्यक्ष श्री एसपी सिंह राजपुरोहित ने कहा कि, "हमारा उद्देश्य दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। यह शिविर इसी दिशा में एक कदम है। यहां पर प्राकृतिक चिकित्सा और योग के माध्यम से घर बैठे कैसे स्वस्थ रह सकते हैं मरीज को बताया गया।
कबीर आश्रम के अध्यक्ष श्री राम जी साहेब ने फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि, "यह शिविर हमारे क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हुआ है।"
शिविर में आए लोगों ने फाउंडेशन और आश्रम का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से गरीब और वंचित लोगों को बहुत लाभ होता है।
श्री कबीर मठ के अध्यक्ष श्री राम जी साहेब और उपाध्यक्ष श्री प्रशील साहेब द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले प्राकृतिक चिकित्सा और फिजियोथैरेपी डॉ मदन प्रताप सिंह राजपुरोहित, डॉ भगवती प्रसाद, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल सक्सेना, नेत्र विशेषज्ञ डॉ विनोद कुमार सक्सेना एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के योग प्रशिक्षक श्री लोकेंद्र शर्मा और श्री सवाई (शौर्य प्रताप) सिंह राजपुरोहित को माला पहनकर और शोल उड़ा कर सम्मानित किया गया।
शिविर के कुछ फोटोग्राफ आपके साथ साझा किया जा रहे हैं
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911