अच्छा की मार्केटिंग
गौ सेवा को समर्पित: श्रीकांता राजपुरोहित ने पेश की मिसाल
ग्राम पंचेड, ठप्पा तहसील नामली, जिला रतलाम के निवासी बसंतीलाल जी राजपुरोहित के परिवार के पास 5 बीघा ज़मीन है। इस वर्ष उन्होंने सोयाबीन की जगह पूरी ज़मीन पर हरा चारा बोकर गौशाला में नि:शुल्क भेजने का संकल्प लिया।
जब सोयाबीन की बुवाई का समय आया तो श्रीकांता राजपुरोहित (धर्मपत्नी बसंतीलाल जी) ने कहा – “हम अक्सर समाचारों में सुनते हैं कि भारतीय देसी गोवंश कम होता जा रहा है। हमें उनके संरक्षण के लिए कुछ करना चाहिए। गौशाला में रहने वाले नंदी महाराज व अन्य गौ माता के लिए हमें हरा चारा लगाना चाहिए।”
इस विचार का समर्थन पति बसंतीलाल जी राजपुरोहित ने किया और उनके सुपुत्र करुणेश राजपुरोहित ने भी सहमति जताई। पूरे परिवार ने मिलकर निश्चय किया कि पूरी ज़मीन पर हरा चारा लगाया जाए ताकि गौ माता की सेवा हो सके।
राजपुरोहित परिवार का यह कदम समाज के लिए प्रेरणादायी है। करुणेश राजपुरोहित बताते हैं की हर किसान यदि अपनी खेती का 2 से 5% भाग भी हरे चारे के लिए सुरक्षित रखे तो गौवंश का पोषण हो सकेगा। गौवंश बचेगा तो उनके गोबर-गोमूत्र से जैविक खेती संभव होगी। जैविक खेती से आने वाली पीढ़ी स्वस्थ रहेगी और जब आने वाली पीढ़ी स्वस्थ होगी तो देश भी स्वस्थ और समृद्ध बनेगा। अभी गेहूं की बुवाई का समय है। ऐसे में किसान भाई खेत के एक हिस्से में मेथी, पालक या अन्य हरे चारे के लिए मात्र 250 ग्राम बीज भी बो दें तो यह बड़ा पुण्य का कार्य होगा।
राजपुरोहित परिवार पिछले 10 वर्षों से लगातार गौ सेवा और पक्षियों को दाना डालने जैसे पुण्य कार्य कर रहा है। बहुत ही सामान्य जीवन जीते हैं बहुत ज्यादा आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ।
यह प्रयास समाज के लिए एक प्रेरणा है कि कैसे हम अपने संसाधनों का इस्तेमाल परोपकारी कार्यों के लिए कर सकते हैं. राजपुरोहित का यह कदम दर्शाता है कि अगर नेक नीयत हो, तो छोटे से प्रयास से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है श्रीकांता राजपुरोहित द्वारा गौ सेवा के लिए अपनी पूरी ज़मीन पर हरा चारा लगाना निश्चित रूप से एक प्रेरणादायक और सराहनीय कार्य है। टीम सुगना फाऊंडेशन भारत इनके अतुल्य योगदान और साहसी प्रयास की सराहना करता है।
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911