पुष्कर (अजमेर) श्री राजपुरोहित समाज के लिए एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान, पुष्कर की नई कार्यकारिणी के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष (Executive President) के पद के लिए चुनाव की तारीख की घोषणा कर दी गई है।
 आप सभी समाजबन्धुओं से करबद्ध निवेदन है कि आप सभी समय निकाल कर 4 नवम्बर 2025 को पुष्कर जरूर पधारे वर्तमान अध्यक्ष श्री गजेन्द्रसिंह जी निम्बोल हॉल हैदराबाद के कार्यकाल मे संस्थान में आजीवन सदस्यों एवं अमरमिती भोजन व्यवस्था के नये सदस्यों को जोड़ने का एक रिकार्ड रहा हैं। 
 उद्देश्य था पुष्कर समाज भवन में सभी के सहयोग से सामाजिक धार्मिक शैक्षणिक गतिविधियां अधिक से अधिक भव्य और सुचारु रूप से संचालित हो,जिसमें पुरी कार्यकारिणी ने अपना पुरा सहयोग प्रदान किया अब हमारा उद्देश्य हैं आपके स्वत्रंत विचारो के समर्थन से संस्थान को ऐसा अध्यक्ष मिले जो संस्थान के विकास रथ को बुलन्दियां तक पहुंचाने मे कामयाब हो सके,जो बिना किसी दबाव में विकास के रास्ते पर ईमानदारी और निष्ठा से चल सकें। हमारा उद्देश्य आपके समर्थन से ऐसा अध्यक्ष मिल सके जो दृढ निश्चयी, नीडर,और आत्मसम्मान के साथ सबको साथ लेकर चले तथा पुनः गागर मैं सागर भर संस्थान के चहुमंखी विकास को गति प्रदान कर सके आपका एक निर्णय पुष्कर में स्थित श्री राजपुरोहित पंचायत भवन संस्थान को मजबूती प्रदान कर विश्व में राजपुरोहित समाज को गौरवान्वित करे। इसलिए आप सभी समाजबन्धु 4 नवम्बर को समाज भवन पुष्कर जरूर पधारे।

 



 
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911