पाली (राजस्थान) वरिष्ठ कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह जी निम्बाड़ा ने पाली के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री हिमतसिंह जी राजपुरोहित (ढोला) के सुपुत्र श्री दुष्यंत जी राजपुरोहित के आकस्मिक और दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री शिशुपाल सिंह राजपुरोहित ने गांव ढोला पहुंचकर दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोक संतप्त राजपुरोहित परिवार से मिलकर सांत्वना दी और इस कठिन घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया।
गौरतलब है कि श्री दुष्यंत जी राजपुरोहित का हाल ही में असामयिक निधन हो गया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है।
कांग्रेस नेता शिशुपाल सिंह निम्बाड़ा ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान स्थानीय गणमान्य नागरिक और परिवारजन भी उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911