जहाँ आजकल वरमाला के समय दिखावा, नखरे और अकड़ आम हो चुके हैं, वहीं थान सिंह डोली ने जिस सादगी और विनम्रता के साथ वरमाला स्वीकार की—वह अपने आप में एक मिसाल है।
एक ओर समाज में सोने-आभूषणों की होड़ बढ़ती जा रही है, लोग प्रतिष्ठा दिखाने के लिए अपनी संस्कृति से दूर भागते हैं, वहीं डोली ने बेहद सीमित आभूषण में अपना विवाह करके यह बता दिया कि परंपरा और संस्कार का वजन सोने से कहीं ज्यादा होता है।
थोड़ी-बहुत प्रतिष्ठा मिलते ही लोग अपनी जड़ों और संस्कृति को भूल जाते हैं, मगर थान सिंह डोली ने जिस साधारण वेशभूषा में विवाह किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत संदेश है कि जमीन से जुड़े रहना ही असल पहचान है।
उनका यह सादगीपूर्ण विवाह बताता है कि आधुनिकता अपनाना गलत नहीं, पर अपनी संस्कृति खो देना सबसे बड़ी भूल है।
थान सिंह डोली की शादी में पहुंचे राजस्थान के मशहूर स्टार ये ये
1 भजन सम्राट श्री प्रकाश माली
2 आहोर विधायक श्री छगन सिंह राजपुरोहित
3 श्री मानवेंद्र सिंह जसोल
4 शिव विधायक श्री रविन्द्र सिंह भाटी
5 सांसद श्री हनुमान बेनीवाल
6 इंस्टा ग्राम स्टार कप सा कॉमेडी
7 पूर्व मंत्री राज्य सरकार अमराराम चौधरी
8 मंत्री हरीश चौधरी
9 मंत्री कैलाश चौधरी
10 सिवाना विधायक श्री हमीर सिंह भायल
11 भाजपा वक्ता श्री जोगराज सिंह सिलोर
ओर अन्य गणमान्य राज नेता ओर कलाकार वहां भारी संख्या में शामिल हुए।





No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911