न्यूज़ हेडलाइंस Post

सभी बंधुओं को जय श्री रघुनाथजी री सा, जय श्री खेतेश्वर दाता री सा.. अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 9286464911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन मेघलासिया

Followers

यह ब्लॉग समर्पित है!






"संत श्री 1008 श्री खेतेश्वर महाराज" एवं " दुनिया भर में रहने वाले राजपुरोहित समाज को यह वेबसाइट समर्पित है" इसमें आपका स्वागत है और साथ ही इस वेबसाइट में राजपुरोहित समाज की धार्मिक, सांस्‍क्रतिक और सामाजिक न्‍यूज या प्रोग्राम की फोटो और विडियो को यहाँ प्रकाशित की जाएगी ! और मैने सभी राजपुरोहित समाज के लोगो को एकीकृत करने का ऐसा विचार किया है ताकि आप सभी को राजपुरोहित समाज के लोगो को खोजने में सुविधा हो सके!

आप भी इसमें शामिल हो सकते हैं तो फिर तैयार हो जाईये!

"हमारे किसी भी वेबसाइट पर आपका हमेशा स्वागत है!"

वेबसाइट व्यवस्थापक
सवाई सिंह राजपुरोहित-आगरा{मिडिया प्रभारी }
सुगना फाऊंडेशन-मेघलासिया जोधपुर & आरोग्यश्री मेला समिति
09286464911

मेरे साथ फेसबुक से जुडिए

28.9.19

महेन्द्रसिंह तिंवरी के अथक प्रयासों से जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण समाज के महान् शूरमांओ के नाम

     समाज सेवक और सामाजिक कार्यकर्ता महेन्द्रसिंह राजपुरोहित तिंवरी के अथक प्रयासों से जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण राजपुरोहित समाज के महान् शूरमांओ के नाम
_

                   जय रघुनाथजी री सा,
      आप सभी को बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण राजपुरोहित समाज के महान्  योद्धाओं -
१.अखैराजसिंहजी सेवड तिंवरी
२ .गुमानसिंहजी सेवड तिंवरी के नाम से हुआ ।

            अब जोधपुर के मंडोर ओवरब्रिज के निकट वाला चौराहा वीर अखैराजसिंह चौराहा,तथा मेहरानगढ सडक का सर्किल वीर गुमानसिंह चौराहा के नाम से जाना जाएगा.।
 जोधपुर निगम प्रशासन की यह घोषणा समस्त राजपुरोहित समाज को गौरवान्वित करने वाली है ।

       पिछले कई  सालो से हमारे  महेन्द्रसिंहजी तिंवरी (बजरंग दल पदाधिकारी जोधपुर) इसके लिए प्रयासरत थे, आखिर आज उनकी मेहनत रंग लाई, पूरे जोधपुर मे राजपुरोहित समाज को एक अलग पहचान मिली....

     हम सभी भाईसाहब महेन्द्रसिंहजी का आभार प्रकट करते है। साथी हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं आप इसी प्रकार समाज सेवा के लिए अपना योगदान देते रहें साथी समाज के युवाओं को आगे लाने का प्रयास करते रहे

✒ राजपुरोहित समाज इंडिया और सुगना फाउण्डेशन परिवार
   जानकारी और न्यूज़ के लिए
Jay singh rajpurohit 
 Satender Singh Rajpurohit 

एक सुचना आप सभी के लिए 
 आप भी जुड़िए समाज के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क के साथ और कीजिए फ्री प्रचार अपने कार्यक्रमों के और इतना ही नहीं साथ ही आप कर सकते हैं अपने व्यापार का प्रचार हमारे नेटवर्क के साथ साथी आप जीत सकते हैं आकर्षण इनाम पेटीएम कैशबैक और साथ में आप जीत सकते हैं ऑनलाइन वेबसाइट के साथ परचेसिंग करने के गिफ्ट कूपंस बिल्कुल मुफ्त मे ले और जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ...... 

       अगर आप भी समाज से जुड़ी कोई न्यूज़ हम तक पहुंचाना चाहता है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911 सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन

मंडोर ओवर ब्रिज के पास वाले सर्किल का नाम श्री अखेराज राजपुरोहित के नाम से जाना जाएगा।

‼गौरवांवित पल‼
अब से मंडोर ओवर ब्रिज के पास वाले सर्किल का नाम राजपुरोहित समाज के पातसाह श्री अखेराज राजपुरोहित तिंवरी के नाम से जाना जाएगा।

🚩 वही मेहरानगढ़ किले की सड़क पर स्थित चौराहे का नाम  राजपुरोहित समाज के युग पुरुष श्री गुमान सिंह राजपुरोहित तिंवरी के नाम से जाना जाएगा ।

गर्व की बात,
 जोधपुर के दो चौराहों का नामकरण राजपुरोहित योद्धा अखैराजजी, और गुमानसिंहजी के नाम पर हुआ ...
    इन दोनो योद्धाओ का संक्षिप्त परिचय -

1 . अखैराजजी राजपुरोहित -जोधपुर के तिंवरी कोट के जागीरदार  दलपतसिहजी के पुत्र थे, 
आप महाराजा अजीतसिंहजी के राजगुरू रहे, 
महाराजा अजीतसिंहजी के प्रारंभिक जीवन के  संकटकालीन समय मे  कंधे से कंधा मिला साथ रहे, तथा महाराजा की ओर से विभिन्न युद्धों मे खुद को झोंके रखा..।
    आपके केसरीसिंह सहित सभी बेटे विभिन्न युद्धों मे काम आए, केसरीसिंह 1730 की अहमदाबाद लडाई मे शहीद हुए थे....

2 . गुमानसिंहजी -   आप तिंवरी कोट के जागीरदार दौलतसिंहजी के पुत्र थे, महाराजा मानसिंह के राजगुरू रहे..., विक्रमी संवत १८७२  आसोज सुद ८ को मेहरानगढ किले मे मानसिंहजी के गुरू आयस देवनाथ की रक्षार्थ मीर खान पिंडारी से लडते हुए वीरगति प्राप्त हुए...

 इनकी शहादत पर खुद महाराजा मानसिंहजी ने भावुक होकर लिखा था.......
पांच कटारि पठान रे गढ मे जडी गुमान 
पुरोहित थारा प्राण ने,जाणे सकल जहान
पाड पठानां पोढियो  गढ मे अमर गुमान
पठानां कहियो पुरोहित तिंवरी पत बलवान
एक कटारी आगरे हद वाही अमरेश
ज्यू ही गढ जोधाण मे गजब जडी गुमनेश
अनवी नस राखी ऊंची हींणी न भाखिह..
गढ री लाज गुमानसी रजवट रूही राखी
एकर पाछो आव गढ रखवाल गुमानसी
पायो मरण पसाव अलबैलो अखमालोता
मूंछा राखी मरोड गढपति तिंवरी गुमानसी
सेवड रण सिरमौड अखै आप नृप मानसी....
(गुमानसिंह के  मेहरानगढ स्थित स्मारक पर उत्कीर्ण)...

ऐसे महान् वीरो को जोधपुर ने सम्मान दिया...
    हम सब के लिए शूकून वाली बात ..।

    आज का दिन समाज के लिए गौरवांवित पल है, इस के लिए हृदयतल की गहराइयों से सम्पूर्ण राजपुरोहित समाज की तरफ से महापौर साहब घनश्याम जी ओझा का बहुत बहुत धन्यवाद , साथ ही अखेराजोत विकास समिति के तमाम पदाधिकारी व सदस्यगण का भी आभारी हूं जिन की मेहनत रंग लाई ओर आज के दिन हम सब के द्वारा हमारे पूर्वजों को सच्चि श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। एक बार पुनः आप सब का बहुत-बहुत धन्यवाद।_

🙏 न्यूज़ by सत्येन्द्र सिंह तिंवरी
सदस्य अखेराजोत विकास समिति
और 
ओम प्रकाश राजपुरोहित मेघलासियां 

22.9.19

मुम्बई मे अखिल राजपुरोहित युवा सम्मेलन का आयोजन 29 सितम्बर

            श्रीमान / श्रीमती प्रिय समाजचिंतक बंधु / बहन, सप्रेम नमस्कार🙏

        आपको यह सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि लाखों समाज बंधुओं एवं बहनों की दशा एवम दिशा को दृढ संकल्प के साथ मजबुत करने हेतु ।
       अखिल राजपुरोहित युवा सम्मेलन का आयोजन दिनांक 29 सितम्बर 2019  दिन रविवार प्रातः 9:30 बजे खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा, मुम्बई में रखा गया है।अब समय आ गया है क्योंकि आवश्यकता ही अविष्कार की जननी है , परिवर्तन ही संसार का शाश्वत नियम है । आज के इस तकनीकी युग में युवा शक्ती के बलिष्ठ कन्धों के दम पर समाज को सार्थक परिवर्तन की ओर लाया जा सकता है, और आज के युग मे युवकों के साथ साथ युवतियों व महिलाओं को भी आर्थिक मानसिक रूप से सक्षम बनाने की आवश्यकता है महिलावर्ग को लगु उद्योगों नई आर्थिक नीतियों से अवगत करा कर उनको भी पुरुष प्रधान समाज मे बराबर का हक दिलाया जाए।
         सत्य को अंततः स्वीकार करना ही पड़ता है । अपने राजपुरोहित समाज को एक नई सामाजिक क्रांति की आवश्यकता का एहसास काफी समय से किया जा रहा है।
पुरानी कार्यशैली भी समाज को दीमक की तरह खोखला कर रही है।  इसलिए एक नए शक्तिशाली संगठन की स्थापना करने का अब समय आ गया है । 

      अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि इस युवा सम्मेलन में पधारने का कष्ट करें, आपके सुझाव व मार्गदर्शन की अति आवश्यकता है , इस महाअभियान में भाग लेकर इसे सफल बनायें । 

     हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी समाज बन्धु इस अभियान के साक्षी बनकर इस महाअभियान को सफल बनाएंगे।
जो भरा नहीं है भावी से , बहती जिसमें रस धार नहीं । बह हृदय नहीं हे पत्थर है , जिसमें स्वजाति का प्यार नहीं।

                          आयोजक:-
         राजपुरोहित समृद्धि परिषद, मुम्बई    

     इस आयोजन में इन मुद्दों पर भी बात होनी चाहिए ऐसा हमें लगता है अपकी क्या राय है हमे बताये 
    मुंबई आयोजन में युवाओं के लिए मध्यम और गरीब परिवार के युवाओं की शादी कैसे हो या फिर अंतरजातीय विवाह होना चाहिए या नहीं समाज में और विधवा विवाह इस पर मंच से एक आवाज होनी चाहिए ।
                             निवेदक:- 🙏
          श्री राजपुरोहित खेतेश्वर सेवा संस्था, 
      खेतेश्वर आश्रम, काशीमीरा, मीरा-भायंदर।
सुगना फाउण्डेशन परिवार  
और 
राजपुरोहित समाज इंडिया टीम 

पांचलोड़ का इतिहास जो रमणीया से आये थे

ये है तेजोजी पांचलोड़ का इतिहास जो रमणीया से आये थे 

        जोधपुर के पश्चिमी उत्तर दिशा में 30 किलोमीटर दूर है चावण्डा गाँव। यहां पर राव की चौपाईयोँ ओर गांव के इतिहास अनुसार लांछा देवी पुरोहित पहाड़ी पर देवी माँ की पूजा उपासना करती थी। देवी ने प्रसन्न होकर वरदान दिया था कि जब भी आप याद करोगे मैं हाजिर हो जाऊंगी। राव सीहा के वंशज वीरमदेव के पुत्र और प्रथम प्रतापी शासक चुंडा जी राठौड़ बाड़ी की पहाड़ियों में यहाँ वहां घूम रहे थे।यहां पर जब एक कन्या को इस तरह चावण्डा पहाड़ी पर देवी के मंदिर में भक्ति करते हुए देखा। तो उन्होंने कहा की माँ से पूछना की राव चुंडा के जीवन में राजपाठ लिखा हुआ है।लाछा बाई ने कहा कि मैं आपके बारे में माता जी से बात करूंगी। लाछा बाई ने मां भवानी की अराधना कर पूछा मां एक राठौड़ कुल का नौजवान यहां भटक रहा है ।

       चामुंडा देवी ने कहां की है बेटी चुंडा जी राठौड़ का राज सुख लिखा हुआ है। जैसा मैं कहूंगा वैसा करोगी तो राजपाट भी होगा। उसी कथन के अनुसार राव चुंडा जी ने किया जिन्होंने मंडोर दुर्ग को मांडू के सूबेदार से जीतकर अपनी राजधानी बनाया था।चुंडा जी राठौड़ ने राजा बनने के बाद लाछा बाई को 4 गांव पीहर पक्ष को और चार गांव ससुराल पक्ष को जागीरी के रूप में दिए जिनमें से यह चावण्डा गांव भी हैं जहां के पांचलोड तेजाजी के साथ लाछो बाई का विवाह हुआ। आज चावण्डा गांव के राजपुरोहित मां चामुण्डा के कारण चावण्डिया कहलाने लगे।।
   प्रेमलजी पाचलोड़ र दुहा में वर्णन // मेंमद गोरी ने मारियो सजन भायल रे संग लाख पसाव रो दोन दियो प्रेमल पाँचलोड ने रंग ।। गज मोणक। घोड़ा अपे सोना तणो सिरपाल एकण हाथ समापियो प्रेमल लाख पसाव ।। अम्बाड़ी समेत हस्ती अपे मोहरों तीन सौ सार प्रेमलदिनी पाँचलोड जणे हीरो मण्डोणी हार ।। पाँचलोड़ पारा रूसी वीरम वंश विचार प्रेमल तणे पिरवार। ने देवो रंग दातार ।। जोधा जी ने जब जोधपुर नगर बसाया तो अपनी कुलदेवी मां चामुंडा जी का मंदिर मेहरानगढ़ दुर्ग में स्थापित किया। जो आज विश्व विख्यात है।

        राजस्थान की भव्यता का प्रतीक जोधपुर शहर अपनी बेमिसाल हवेलियों की भवन निर्माण कला,मूर्ति कला तथा वास्तु शैली के लिए दूर-दूर तक विख्यात है। इसी शहर के लगभग 400 फुट ऊंचे शैल के पठार पर स्थित है, भारत के सबसे विशाल किलों में से एक मेहरानगढ़ का भव्य किला।
किले की छत पर विराजमान यह मंदिर अपनी मूर्ति कला तथा उत्तम भवन निर्माण कला की एक अनूठी मिसाल है, जहां से सारे शहर का विहंगम दृश्य साफ नजर आता है। मेहरानगढ़ किले में प्रवेश मार्ग से सूर्य की आभा का आभास देते श्री चामुंडा देवी मंदिर में प्रवेश करने का मार्ग आसपास बनी आकर्षक मूर्तियों से सुसज्जित है। मंदिर में स्थापित मां भवानी की मूर्ति मगन बैठी मुद्रा की बजाय चलने की मुद्रा में नजर आती है। मां चामुंडा देवी को अब से करीब 550 साल पहले मंडोर के परिहारों की कुल देवी के रूप में पूजा जाता था |इस किले में एक भव्यता का प्रतीक मां जगदम्बा चामुंडा का मंदिर भी स्थित है, जो किले के दक्षिणी भाग में सबसे ऊंची प्राचीर पर स्थित है। श्री चामुंडा देवी का यह मंदिर जोधपुर राज परिवार का इष्ट देवी मंदिर तो है ही, बल्कि लगभग सारा जोधपुर ही इस मंदिर की देवी को अपनी इष्ट अथवा कुल देवी मानता है।

                               इतिहास
       इस मंदिर में देवी की मूर्ति 1460 ई. में चामुंडा देवी के एक परमभक्त मंडोर के तत्कालीन राजपूत शासक राव चुंडा के पुत्र राव जोधा द्वारा अपनी नवनिर्मित राजधानी जोधपुर में बनाए गए किले में ही स्थापित की गई। पहले मां चामुंडा को जोधपुर और आस-पास के लोग ही मानते थे और इनकी पूजा अर्चना किया करते थे |

    लेकिन मां चामुंडा में लोगों का विश्वास 1965 के युद्ध के बाद बढ़ता चला गया |
     लोगों की आस्था बढ़ने के पीछे की वजह के बारे में कहा जाता है कि जब 1965 का युद्ध हुआ था, तब सबसे पहले जोधपुर को टारगेट बनाया गया था और मां चामुंडा ने चील के रूप में प्रकट होकर जोधपुरवासियों की जान बचाई थी और किसी भी तरह का कोई नुकसान जोधपुर को नहीं होने दिया था | तब से जोधपुर वासियों में मां चामुंडा के प्रति अटूट विश्वास है |
         मंदिर के पुजारी ने कहा कि मां चामुंडा का परचम इतना लहराया है कि आज जोधपुर से बाहर शायद ही कोई ऐसा गांव या शहर ऐसा होगा, जहां मां चामुंडा को लोग नहीं मानते और जानते हों | इसी वजह से देश और विदेश की जानी मानी हस्तियां जोधपुर में आकर अपने मांगलिक कार्य पूरे करते है |

  पीहर और ससुराल के पक्ष में चार चार गांव कौन से हैं उनके नाम इस प्रकार है
     पीहर पक्ष के बम्बोर, भाटेलाई, हिंगोलो,नेहड़ली, 
     ससुराल पक्ष के चावण्डा,भैसेर,इटावा,झाड़ासनी,

जानकारी देने के लिए श्री मदनसिंह चावण्डा (मरूधर भारती न्यूज़ ) का धन्यवाद 

15.9.19

रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में राष्ट्रीय हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया

                      राष्ट्रभाषा हिंदी का हुआ गुणगान

स्थानीय रयान कॉलेज फॉर हायर एजुकेशन में राष्ट्रीय हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक श्री हेमपुष्प ने बताया कि इस कार्यक्रम में कविता पाठ प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। दोनों प्रतियोगिताओं में लगभग 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका श्री सुभाष चंद्र एवं श्री मेनपाल ने निभाई।

       कार्यक्रम की शुरुआत कविता पाठन से हुई। जिसमें तीस विद्यार्थियों ने राष्ट्रभाषा हिंदी के महत्व एवं घटती महत्ता पर कविताओं का वाचन किया। इसके तुरंत बाद राष्ट्रभाषा हिंदी पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित ने प्रतियोगिताओं के परिणाम की घोषणा करते हुए बताया कि कविता वाचन प्रतियोगिता में बीकॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा पूजा ननकानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीए द्वितीय वर्ष के योगेश चरण दूसरे स्थान पर रहे। इसके साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा बीए द्वितीय वर्ष से कमलजीत कौर दूसरे स्थान पर रही। प्राचार्य डॉ. संतोष राजपुरोहित,उप प्राचार्य श्री अनिल शर्मा संयोजक हेमपुष्प ने विजेता प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

      डॉ. राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रभाषा हिंदी का महत्व गिरता जा रहा है। इसका स्थान विदेशी भाषा एवं स्थानीय भाषाओं ने ले लिया है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि विद्यार्थी हिंदी भाषा को लिखने एवं पढ़ने में अपने आप को कमजोर महसूस कर रहे हैं। अंग्रेजी भाषा एवं स्थानीय भाषाओं का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि हम अपने कार्यक्षेत्र पर भी हिंदी भाषा का प्रयोग करने से परहेज करते हैं। अगर यह क्रम इसी प्रकार चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब भावी पीढ़ी इस भाषा से लगभग वंचित हो जाएगी। कार्यक्रम में श्री राजाराम,राजेंद्र कुमार,सुमीना यादव आदि मौजूद थे।

9.9.19

प्रथम अखिल भारतीय राजपुरोहित इंजीनियर्स सम्मेलन 20 को जयपुर में


First All India Rajpurohit Engineers Summit, Jaipur-2019 (FAIRES-2019)


प्रिय अभियंता बंधुओं,
अत्यंत हर्ष का विषय है कि अनंतश्री विभूषित ब्रह्मर्षि ब्रह्माचार्य श्री श्री तुलसारामजी महाराज की सत्प्रेरणा एवं वेदांताचार्य डा० ध्यानारामजी महाराज के पावन सानिध्य में संत श्री संस्थान (अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ) के तत्वावधान में प्रथम राजपुरोहित अभियंता सम्मेलन 20 अक्टूबर 2019 को जयपुर में होने जा रहा है ।

सम्मेलन में राजपुरोहित समाज के सभी इंजीनियर्स (all stream) राजकीय/निजी सेवा में सेवारत/सेवानिवृत्त हैं भाग ले सकतें हैं, सादर आमंत्रित है 

सम्मेलन का स्थान : जयपुर
दिनांक :  20 अक्टूबर 2019
समय: प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक

सम्मेलन में भाग लेने के लिए निम्न link पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शीघ्रातिशीघ्र करें ।

https://tinyurl.com/faires2019RegistrationForm

सम्मेलन स्थल पर भी सुबह 8 बजे से रजिस्ट्रेशन सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
सम्मेलन में प्रति प्रतिभागी 500 रुपये पंजीकरण शुल्क (Registration fee) रखा गया है जो नेटबैंकिंग/IMPS/NEFT से  किया जा सकता है अथवा सम्मेलन स्थल पर जमा करवाया जा सकता है ।
Acount Name : Sant Shri Sansthan
Acount No. : 05690210003244
IFSC : UCBA0000569
Bank name & Branch :UCO Bank, Sardarpura Jodhpur

पूज्य महाराज श्री के पावन सानिध्य में प्रथम बार आयोजित यह सम्मेलन राजपुरोहित समाज के अभियन्ता समूह की विलक्षण प्रतिभा के सम्मान के साथ साथ  समाज को नवीन एवं व्यापक दृष्टि प्रदान करेगा ।

आप सभी इंजीनियर्स बंधुओं से सादर अनुरोध है कि सम्मेलन में भाग लेवें एवं साथ ही अपने समाज के अन्य इंजीनियर्स बंधुओं को अधिकाधिक संख्या में इस सम्मेलन में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। 
प्रतिभागियों के लिए आवास व खानपान की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध रहेगी । बाहर से आने वाले प्रतिभागी जयपुर पहुंचने (अपने कार्यक्रम)की सूचना info@faires2019.com पर  पहले से देने का श्रम करावें ।

कार्यक्रम आयोजक
संतश्री संस्थान
अखिल विश्व राजपुरोहित खेतेश्वर युवा सेवा संघ

निवेदक :~
राजपुरोहित अभियंता इकाई जयपुर
 किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर सम्पर्क करें। 
ओ पी राजपुरोहित~ 9414251557
Email:- info@faires2019.com
भागीरथ जी जोधपुर~94142 88301‬
धरमवीर जी पाली~94145 24001
दौलत सिंह जी जयपुर ~9314659904
जोरावर सिंह जी जयपुर~9414052584

3.9.19

जयपुर में सम्मानित होगे आसाराम पुरोहित



     भीनमाल क्षेत्र के देवड़ा गांव के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खिरोङी मे कार्यरत अध्यापक आसाराम पुरोहित को 5 सितम्बर के दिन शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तर पर जालोर जिले में प्रथम उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जयपुर मे सम्मानित किया जाएगा। उनको सम्मानित किये जाने की खबर मिलते ही उनके प्रशंसकों व स्कुली छात्रो में खुशी की लहर दौड़ गई हैं। सम्मानित किया जाएगा। 

ओम सिंह राजपुरोहित को न्याय दिलाने के लिए पुनः मतगणना को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन 4 को

    जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय में गत दिनों हुए छात्र संघ चुनाव में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद प्रत्याशी ओम सिंह राजपुरोहित को तीन बार लगातार विजय घोषित कर अंतिम में चतुर्थ मतगणना में ओम सिंह को प्रशासन द्वारा 25 मतों से हरा दिया जाता है इस प्रकार ओम सिंह के साथ हुए अन्याय के विरोध में दिनांक 04-09- 2019 को सुबह 11:00 बजे विश्वविद्यालय की ग्रीवेंस कमेटी में पुनः मतगणना को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

                       विशाल धरना प्रदर्शन 
       आप सभी छात्र-छात्राओं , मित्रगणों ,सहयोगकर्ताओ , समाज के वरिष्ठजनों, व 36 कौम के युवा शक्ति को तथा जोश जुनून, ताकत, उत्साह के साथ दिनांक 4 सितम्बर, बुधवार 2019 को धरना प्रदर्शन रखा गया है ।

      इस अवसर पर आयोजित प्रदशर्न में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधारकर एक भाई ओम सिंह का हौसला अफजाई करे तथा आप सभी को भी सूचित करते हैं कि आप अपने सभी घनिष्ठ संबंध मित्र भाई बन्धुओं को भी सूचित करें एवम समय अभाव के कारण कृपया इसे ही अपना व्यक्तिगत निमंत्रण समझकर सामाजिक न्याय में पधारकर एक नई ताकत ऊर्जा जोश प्रदान करे और भाई ओम सिंह को आगे बढ़ाये
      ये मेरा नहीं आप सबका भाई ओम सिंह है इसे अपना भाई समझकर ज्यादा से ज्यादा संख्या ने पधार कर विशाल भीड़ के साथ आकर एक नया आयाम सन्देश दे एक जुटता एक मंच एक आवाज एक ही ताकत ।
 
स्थान:- JNVU हैंड ऑफिस जोधपुर
समय:- सुबह 11 बजे 

निवेदक :-  समस्त राजपुरोहित समाज व छात्रशक्ति JNVU जोधपुर

    सभी छात्र-छात्राओं से विनम्र अपील है कि आप इस न्याय की लड़ाई में हमारा साथ दें. -- ओम सिंह राजपुरोहित जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर 

2.9.19

शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव - डॉ.राजपुरोहित


            ------------------------------------
     राजपुरोहित प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
            --------------------------------------

भीनमाल ।   शिक्षा से ही समाज और राष्ट्र का विकास संभव है । समाज और राष्ट्र के विकास का आधार स्तम्भ शिक्षा ही है क्योंकि शिक्षा के बगैर कोई भी समाज या राष्ट्र  प्रगति नहीं कर सकता । वर्तमान में हरेक समाज बालकों की शिक्षा पर तो पूरा ध्यान देते मगर बालिकाओं की शिक्षा पर गंभीर नहीं इसलिए बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की महत्ती दरकार है । यह विचार बाबा रामदेव शोधपीठ जेएनवियू के निदेशक प्रोफेसर डॉ.गजेसिंह राजपुरोहित ने श्रेष्ठ भारत संस्थान द्वारा आयोजित राजपुरोहित प्रतिभा समान समारोह में अपने अध्यक्षीय उदबोधन में व्यक्त किये । 

      संस्थान के संयोजक ललितसिंह राजपुरोहित ने बताया कि इस विधार्थी सम्मान समारोह में वयोवृद्ध एडवोकेट श्री हरिशंकर सांथू ने अपने मुख्य अतिथि  वक्तव्य में समाज की दयनीय शैक्षणिक एवं राजनैतिक दशा को उजागर करते समाज को संगठित होकर आगे बढ़ने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि हमें हमारे गौरवशाली इतिहास को सहेज कर रखना होगा ।  विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता नैनसिंह साँकरना ने सामाजिक कार्यकर्ता को निःस्वार्थ भाव से सेवा करने के सीख दी। तहसीलदार शैतान सिंह ने युवाओं को प्रशासनिक सेवा के लिए मेहनत करने का आव्हान किया ।  अधिवक्ता शंकरलाल बागरा ने युवाओं को इमानदारी और मेहनत से सकारात्मक प्रयास हेतु प्रेरित किया । 

       भीनमाल प्रधान धुखाराम राजपुरोहित कहा कि हमें गोत्र और क्षेत्रीयता के स्थान पर राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में सोचने की जरूरत है ताकि हम समाज के साथ राष्ट्र के कल्याण हेतु हम सदैव अपना कर्तव्यपालन कर सके ।  चिकित्सा अधिकारी डॉ. बाबूलाल रानीवाड़ा प्रतिभा प्रोत्साहन समारोह का महत्व उजागर किया । सहकारिता निरीक्षक किशोरसिंह मूंथला काबा ने समाज के छात्रावासो का महत्व बताकर उनकी सार संभाल की दरकार जताई । इस अवसर पर समाजसेवी भँवरलाल दुदावत कारलू , विकास अधिकारी तुलसाराम सांचोर , यूथ कांग्रेस महासचिव  सुनील दौलपुरा, उद्योगपति सूरज दासपां तथा सरपंच प्रतिनिधि रमेश रोपसी ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।

     समारोह संयोजको एडवोकेट सत्यवान सिंह ने बताया कि इस भव्य शैक्षणिक समारोह में राजपुरोहित समाज के 110 होनहार छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो और अन्य उपयोगी सामग्री प्रदान कर पुरस्कृत किया गया । समारोह में ललित सिंह वणदार द्वारा सम्पादित पुस्तक  “कुरुक्षेत्रे धर्मक्षेत्रे”  नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया ।
     समारोह के प्रारंभ में मां सरस्वती एवं गुरुदेवश्री के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । संस्थान द्वारा अतिथियों के स्वागत पश्चात ललित सिंह वणधर ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम में समाज के भामाशाहो का अभिनंदन हुआ । राजपुरोहित समाज के  इस भव्य शिक्षा सम्मेलन में स्थानीय एवं प्रदेश के अनेक शिक्षाविदो, साहित्यकारो, अधिकारियों, समाजसेवियो, राजनेताओं ,  उद्योगपतियों एवं विभिन्न क्षेत्रो से जुड़े हुए लोगो के साथ मातृ शक्ति ने भाग लिया । समारोह का संचालन भाविन कुमार ने किया तथा एडवोकेट सत्यवान सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Labels

"खेतेश्वर महिमा (3) ARKYSS (59) About Me (2) Acupressure (11) Ajit Rajpurohit (1) Akash Rajpurohit (5) Amar Singh Rajpurohit (9) Anita Rajpurohit (2) Anmol vachan (2) Babu Singh (8) Balwant RajGuru (3) Balwant Singh (4) Biram singh (7) Blood (15) Brahma Temple (36) Communiy (61) Dev Kishan Singh (3) Dr APJ Abdul Kalam (1) Dr M p Singh (102) Dr Shivalika Sharma (9) Facbook page (180) Gajendra Singh (2) Garima Singh (7) Gopal Singh (3) Gotras (4) Govind Singh (14) Hams Institute (40) Harish Singh (1) Hems Institute (8) JNVU (3) Jalam Singh (6) Jankari (93) Janmdin (22) Jay Singh (2) Jorawar Singh (1) Kishor Singh (44) MLA Rajpurohit (28) MLA Shankar Singh (11) Mohan Singh (1) Mukesh Dudawat (1) Narpat Singh (43) News (197) PM Narendra Modi (23) Pahal (67) Poonam Singh (5) Pravasi Sandesh (1) Priti Rajpurohit (2) R K Purohit (11) R p प्रमुख स्थल एव संस्थान (1) RJ Narendra (1) Rajpurohit News (552) Rajpurohit History (25) Rajpurohit News (1128) Rajpurohit Samaj (248) Rajpurohit Yuva Shakti (4) Ramesh Singh (3) S P Singh (69) SAVE GIRL CHILD (9) Sant Atmanand Ji Maharaj (7) Sant Khetaramji Maharaj (93) Sant Shri Aatmanand Ji Maharaj (27) Sant Shri Tulacharam Ji Maharaj (127) Santosh (6) Satender Singh (2) Sawai Singh Rajpurohit (49) Share kare (55) Shishupal Singh (5) Shri NirmalDas Ji Maharaj (44) Shyam singh (4) Suja Kanwar Rajpurohit (1) Surat (8) Suresh Rajpurohit Jugnu (5) Swachh Bharat (4) Vijay Singh (2) Vikram (Viksa) (9) WhatsApp (98) Yogendra Singh (7) YouTube (69) dd Rajasthan (1) durag singh (7) facebook (83) pathmeda (11) sawai singh (129) video (13) virus post (16) website (36) www.bhaskar.com (32) www.skbdtirth.org (3) अब लिखिए अपनी भाषा में (1) अमर शहीद श्री हरि सिंह (1) अरविन्द राजपुरोहित (2) अशोक सिंह (3) एक बड़ा चबूतरा (1) एस.पी.सिंह (20) ओम प्रकाश (4) कमेन्ट बाक्स (1) कविता (22) किशोर सिंह (13) कृष्ण जन्माष्टमी (5) गरीमा राजपुरोहित (4) गांव की जानकारी (9) गायत्री महायज्ञ (5) गुरु पूर्णिमा (9) गो माता (57) गोविन्द (2) गौरक्षा कमांडो फाेर्स (1) चातुर्मास (42) जन्मोत्सव (39) जयंती (4) जयंती विशेष (44) जानकारी (49) जीवन परिचय (23) जीवनरक्षक सोसाइटी (2) जीवराजसिंह (3) ज्ञान (5) डॉ.M.P सिंह राजपुरोहित (10) डॉ.भवरलाल जी (2) तीन दिवसीय नि:शुल्क एक्यूप्रेशर (2) दक्ष प्रताप (2) दहेज (2) दिनेश सिंह (4) देवकिशन राजपुरोहित (1) नरपत सिंह (21) न्यूज़ (165) परमेश्वर सिंह (12) परिचय (4) पूनम राजपुरोहित (1) प्रताप सिहं राजपुरोहित (2) प्रथम मुकुंद पर सवार प्रतिमा (1) प्रवीण सिंह (4) प्रेरणा शिविर (6) फोटो (14) बगसिँह बागरा (33) बलवंत सिहं (1) बाबा रामदेव जी (2) बालू सिंह (3) ब्रम्हाजी मंदिर (16) ब्रह्मपुत्र सेना (31) ब्रह्मास्त्र सेवादल (1) भैरोसिंह राजपुरोहित (3) रघुवीर सिंह (3) राजपुरोहित का परिचय (5) राजपुरोहित समाज (47) राजपुरोहित समाज और जाति (4) राजस्थान मिष्ठान भंडार (1) रामदेवजी (4) रासीसर गाँव (1) विजिटर डायरी (2) विडियो (9) विनम्र श्रधांजलि (83) विशेष (254) शत शत नमन (19) शुभकामनाएँ (94) शेयर/बँटना (306) श्री अमरा राम जी (2) श्री आत्मानन्दजी (11) श्री खेतेश्वर महाराज (132) श्री तुलछारामजी महाराज (192) श्री दत्तशरणनन्द जी (15) श्री ध्यानरामजी (62) श्री ध्यानारामजी (98) श्री निर्मलदासजी (23) श्री बालकदास जी (22) श्री मोहनपुरी जी महाराज (1) श्री शांतिनाथ जी महाराज (2) श्री शान्तिनाथजी महाराज (1) श्रीखेतेश्वर महाराज (29) श्रीखेतेश्वर युवा सेवा संघ (10) श्रीशक्तिनाथनाथजी महाराज (1) संत गुरु ज्ञान गंगा प्रतियोगिता (2) सन्देश (27) सवाई सिंह (107) सुगना फाऊंडेशन (366) सूचना (304) सूरज दीदी (1) हमारे मार्गदर्शक (1) हार्दिक शुभकामनायें (43) हैम्स ओसिया इन्स्टिट्यूट (13)

Search This Blog

आपका लोकप्रिय ब्लॉग अब फेसबुक पर अभी लाइक करे .



Like & Share

Share us

Contact Form

Name

Email *

Message *

ट्विटर पर फ़ॉलो करें!



Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

एक सुचना

एक सुचना