आहोर के निकट शंखवाली गांव में गुरुदेव श्री पवन प्रकाशजी की स्मृति में राजपुरोहित युवा शक्ति, शंखवाली और राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया,नेत्रहीन दिलीपजी ने भी रक्तदान कर सबके लिए द्रष्टान्त बने, 13 महिलाओं सहित 86 यूनिट रक्तदान हुआ।
युवा कार्यकर्ता संजयसिंह और नरपतसिंह शंखवाली ने बताया कि राजपुरोहित युवा शक्ति,शंखवाली ने राजस्थान रक्तदान सेवा संस्थान के पदाधिकारी कानसिंहजी एवं जबरसिंहजी पराखिया एवं रक्तदान नर्सिंग टीम का ढोल एवं माल्यार्पण से स्वागत किया।
रक्तदान शिविर में शारीरिक दूरी और मास्क का पूरा ध्यान रखा गया।
भवानीसिंहजी,सुखदेवसिंहजी, महेन्द्रसिंहजी,रतनसिंहजी सहित शंखवाली की राजपरोहित युवा शक्ति ने समारोह को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की।
इस रक्तदान शिविर में विशेष रुप से शिविर संयोजक प्रकाशसिंहजी पराखिया,भवानीसिंहजी पुराडा, सुनीलजी अग्रवाल, अजयजी जैन, गोविंदजी पुराडा का विशेष सहयोग रहा।
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ. राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911