आज बहुत ही शानदार रचना आप लोगों के बीच लेकर आया हूं जिसके लेखक और रचयिता श्रीमान महेश राजपुरोहित जी हैं जोकि पूज्य गुरु महाराज संत श्री खेतेश्वर महाराज जी के ऊपर आधारित है
खेतेश्वर जी ने लिया अवतार
पहुंचे गुरु ब्रह्मा जी के द्वार
पाई तब ब्रह्म वाणी कर्ण द्वार
कर स्थापना मेरे दूत अवतारी
शुभ मुहूर्त निकलवाया दाता ने
आसोतरा में ब्रह्मधाम बनाया
बालोतर काखूब नाम चमकाया
ब्रह्मधाम सिवाना के पास कहलाया
राजपुरोहितो की बढ़ाई शोभा भारी
जिसने दिए कहीं कवि तपस्वी भारी
खेतेश्वर गुरुवर नाम से छाया पटल
तुलसाराम जी कहलाए शिष्य भारी
इसी कड़ी मेंआगे बढे वेदातांचार्य जी
धनाराम जी नाम से बने शिष्य प्यारे
राजपुरोहितो की यह शान बने प्यारे
खेतेश्वर धाम जिसका नाम है
ब्रह्मा जी का जहां निवास है
🌹🙏🏿सभी संतो और भक्तों की जय🙏🏿🌹
मौलिक स्वरचित लिखित
All copy rights @ कवि श्रीमान महेश सिंह राजपुरोहित बावड़ी
हाल जोधपुर राजस्थान रेल कर्मचारी
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ , कविता या कोई एक्टिविटीज का वीडियो तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति
राजपुरोहित समाज इंडिया का हार्दिक आभार कि आपने इस रचना को सम्मिलित किया जय श्री ब्रह्मा जी की जय श्री खेतेश्वर दाता की सभी संतो भक्तों की जय पुणे एक बार हार्दिक अभिनंदन राजपुरोहित समाज इंडिया का
ReplyDelete