राजपुरोहित समाज के कुल गुरु ब्रह्म ऋषि श्री श्री 1008 खेतेश्वर महाराज जी के नाम से अहमदाबाद के ओढव विस्तार में श्री खेतेश्वर चौक कई वर्षों से बना हुआ है ।
जहा श्री महाराज जी की तख्ती लगी हुई है , वह किसी कारणवश टूट गई थी , उसे पुनर्निर्माण कर दिया गया है उसके पुननिर्माण के अवसर पर वहां पूजा आरती की गई उसमे विधायक श्री बाबू भाई पटेल जी की उपस्थिति रहे वह समाज के युवा बंधु श्री किशोर सिंह राजपुरोहित,भादरलाऊ भरत राजपुरहित , मंडवाड़ा नारायण सिंह राजपुरोहित जवाली , मुन्ना भाई राजपुरोहित , अर्जुन सिंह राजपुरोहित बारवा भवानी सिंह राजपुरोहित की उपस्थ्ति रहे।
अहमदाबाद राजपुरोहित समाज के वरिष्ठ सदस्य श्री नरेंद्र सिंह राजपुरोहित का प्रयास भी सराहनीय है जिन्होंने लेटर लिखकर अवगत करवाया और यह निर्माण कार्य जल्दी शुरू हो गया आपके भागीरथी प्रयास से यह कार्य जल्दी हुआ आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप समय-समय पर समाज हित के कार्यों में सदैव बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
नरेन्द्र सिंह रूपावास ने बताया अहमदाबाद "ब्रह्म ॠषि खेतेश्वर चोक" का निर्माण ओर भी बेहतर तरीके से पुनः हो गया है!
जुड़े रहिए राजपुरोहित इंडिया के साथ.
राजपुरोहित समाज इंडिया फेसबुक पेज/ ब्लॉग आप किसी भी प्रकार की न्यूज़ है तो भेज सकते है तो हमारे व्हाट्सएप नंबर पर हमसे संपर्क कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है 92864 64911
सवाई सिंह राजपुरोहित मीडिया प्रभारी सुगना फाउंडेशन - मेघलासिया व आरोग्यश्री समिति
No comments:
Post a Comment
यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर(Join this site)अवश्य बने. साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ. यहां तक आने के लिये सधन्यवाद.... आपका सवाई सिंह 9286464911